Hisar News: हिसार जिले में बनेगा नया रिंग रोड लाखों लोगो को होगा फायदा ,बाईपास देखे क्या है पूरा रूट प्लान

हिसार :- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के विकास के लिए काफी कुछ किया है। हाल ही में खबर आई है कि नितिन गडकरी ने हिसार में रिंग रोड बनाने को हरी झंडी दिखा दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर राजगढ़ रोड से एनएच 9 तक नया बाईपास बनाया जाएगा। यह बाईपास बनने से हिसार के चारों ओर रिंग रोड का काम पूरा होगा।

FotoJet (31)-compressed

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जल्द ही हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनेगा बाईपास

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को दिल्ली में नितिन गडकरी के सामने हिसार के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर नया बाईपास बनाने के लिए प्रस्ताव रखा था। नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर हरी झंडी दे दी है। नितिन गडकरी ने परियोजना के तहत उचाना में उतरी बाईपास और हिसार व जींद के बाईपास को बनाने की मंजूरी दी है। यह बाईपास बनाने के लिए पिछले 4 साल से मांग की जा रही है।

See also  Kaithal News: कैथलवासियो के लिए बड़ी राहत, जल्द डिपो में आएंगी 10 मिनी रोडवेज बसें

शहर के अंदर जाम की समस्या से मिलेगी राहत

राजगढ़ और सिवानी की तरफ जाने वाले लोगों को दिल्ली की ओर जाने के लिए शहर से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में लोगों को काफी समय खर्च करना पड़ता है। इसीलिए इस रूट पर नए बाईपास को बनाने की मांग की जा रही है। इस दिशा में आने वाले हजारों वाहनों को बाईपास का कोई विकल्प नहीं दिया जा रहा है।

सभी हल्के और भारी वाहन को शहर के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है। अगर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस प्रस्ताव को पूरा करने में सफल रहे तो हिसार शहर के लिए यह बहुत ही बड़ा तोहफा होगा और लोगों को शहर के अंदर से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। इससे शहर में लगने वाले जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। दिल्ली से आने वाले और राजगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को बाईपास का नया विकल्प दिया जाएगा।

See also  Haryana Roadways : Hisar to Delhi ISBT Bus Time Table

हिसार एयरपोर्ट के पास जल्द बनेगा नया फ्लाईओवर

हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर के पास क्लोवर लीफ फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इससे एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहनों को काफी लाभ होगा। बरवाला ,राजगढ़ हाईवे पर हिसार, सिरसा रोड पर वाण ढंढूर के पास क्लोवर लीफ के निर्माण का रास्ता भी साफ कर दिया गया है।

ग्राम मिर्जापुर एवं ढंढूर के सड़क जंक्शन पर एक बड़ा चौराहा बनाया जाएगा । इसके लिए भी डिप्टी सीएम ने पिछले दिनों प्रस्ताव तैयार किया था।  उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रस्ताव भी पास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker