हरियाणा रोडवेज का आम जनता को बड़ा गिफ्ट, अब आधे टिकट लेने वालों को भी मिलेगी पूरी सीट
चंडीगढ़ :- हर रोज हरियाणा रोडवेज बसों से हजारों यात्री सफर करते हैं। बहुत बार माता-पिता अपने छोटे बच्चों के साथ भी बस से सफर करते हैं। हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने वाले 5 से 12 साल तक के बच्चों की आधी टिकट लगती है। लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि बस में ज्यादा यात्री होने की वजह से आदि टिकट वाले बच्चों को सीट नहीं दी जाती है, जिस कारण केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि माता-पिता को भी काफी परेशानी होती है। इसको लेकर कई यात्रियों ने मुख्यालय में इसे गलत बताते हुए आधे टिकट लेने वालों को भी सीट दिलाने की बात कही है। आईए जानते हैं इस मामले में परिवहन विभाग की तरफ से क्या संदेश जारी किया गया है।
अब से हरियाणा रोडवेज बसों में 5 से 12 साल तक के बच्चों को मिलेगी पूरी सीट
5 साल से 12 साल तक के बच्चों को आधी टिकट लेने पर बस में सीट नहीं दी जाती है। इसको लेकर यात्रियों ने मुख्यालय में अपील जारी की है। इस पर एचडी हरियाणा रोडवेज ने सभी आरएम और एआरएम से आधी टिकट लेने वाले बच्चों को भी पूरी सीट दिलाए जाने का निर्देश जारी किया है। लेकिन पूर्व में जारी आदेश की अधिकांश जिलों में अनदेखी की जा रही थी। इसके बाद कुछ अभिभावकों ने रोडवेज के एचडी को एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने 5 साल से 12 साल के बच्चों को आधी टिकट लेने पर पूरी सीट दिलाने की मांग कहीं। इस पर उन्होंने प्रदेश के हर रीजन के आरएम और एआरएम को आधा टिकट लेने वालों को पूरी सीट दिलाने के लिए निर्देश जारी किए, साथ ही उन्होंने सभी बस के चालक और कंडक्टरों को इस आदेश का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। अब से रोडवेज की बस में सफर करने पर बच्चों को पूरी सीट दी जाएगी।