Sonipat News: गंदगी का तालाब बना हरियाणा रोडवेज का यह बस स्टैंड , एक दिन में होती है 20 लाख की कमाई
सोनीपत :- सोनीपत शहर के बस अड्डे से आए दिन हजारों यात्री सफर करते हैं। लेकिन इन यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां के बस अड्डे पर आए दिन गंदगी का तालाब बन जाता है। सुबह से शाम तक बस अड्डे में सीवरेज का पानी जमा रहता है और यात्रियों को इसी गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।
यह हालत अब के नहीं है बल्कि पिछले 6 साल से बस अड्डे की यही हालत है। रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी ने विरोध करने के लिए बस अड्डे के गेट का ताला भी बंद कर दिया था, लेकिन उन्हें आश्वासन से अधिक कुछ नहीं मिला। करीब एक महीने से बस अड्डे की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है।
सोनीपत बस अड्डे में जमा होता है सीवरेज का गंदा पानी
सोनीपत बस अड्डे की इस समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 75000 का जेट पंप खरीदा है और पंप को चलाने के लिए भाड़े पर ट्रैक्टर लिया है। जेट पंप को ट्रैक्टर से जोड़कर हर रोज सुबह निकासी की जा रही है। लेकिन जितना पानी निकाला जाता है शाम के समय उतना ही पानी फिर इकट्ठा हो जाता है। सुबह बस अड्डे पर फिर से चारों तरफ पानी इकट्ठा मिलता है।
यहां बस अड्डे से हर रोज हजारों लोग सुबह ड्यूटी पर जाते हैं। लेकिन सीवरेज के गंदे पानी की बदबू लोगों के दिल दिमाग में बनी रहती है और उनका पूरा दिन खराब जाता है। बड़ी संख्या में दिल्ली वाया सोनीपत चंडीगढ़ की बसें जाती है जिनकी सवारियां बगैर डिपो में उतरे ही डिपो की यह हालत देखते हैं। इस गंदगी के कारण जिले का नाम खराब हो रहा है।