Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं? 2023 Haryana Bus Pass Online Apply

Haryana Roadways Bus Pass:- नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर हैं एक नई जानकारी के साथ Haryana Roadways Bus Pass kaise Banwaye . दोस्तों अगर आप भी प्रतिदिन हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करते हैं तो आपको अपना हरियाणा रोडवेज बस पास बनवा लेना चाहिए. क्योंकि जो प्रतिदिन हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करते हैं उनके लिए रोडवेज विभाग ने बस पास बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है. जो कि आपके प्रतिदिन यात्रा करने वाले शुल्क से काफी कम खर्चे में बन जाएगा. इसलिए आज हम आपको हरियाणा रोडवेज बस पास फार्म कैसे भरे की जानकारी देने जा रहे हैं.

Haryana Roadways Bus Pass

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हरियाणा रोडवेज बस पास कितनी तरह के होते हैं

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों के पास वितरण प्रणाली के दो भागों में बनता है जो कि इस प्रकार से है

1. General Pass.
2. Student Pass.

Haryana Roadways General Bus Pass:-

General Bus Pass: ऐसे लोगों के लिए होते हैं जो प्रतिदिन अपने घर से ऑफिस कंपनी में हरियाणा रोडवेज बस से आना जाना करते हैं. यह जनरल बस पास 1 महीना 3 महीना 6 महीना और 12 महीने के बनते हैं.

हरियाणा रोडवेज सामान्य बस पास पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

• आधार कार्ड
• फोटो आईडी
• कार्ड पासवर्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• कार्यालय आईडी कार्ड
• पैन कार्ड
• राशन पत्रिका
• दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Roadways Student Bus Pass :-

Student Bus Pass: केवल उन्हीं बच्चों का बनता है जिन्होंने स्कूल, कॉलेज में एडमिशन ले रखा है यह स्टूडेंट पास स्टूडेंट के स्कूल और कॉलेज के अंदर ही विद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा बनाए जाते हैं. जो की 6 महीने और 12 महीने के बनते हैं.

Girls Student Free Bus Pass

हरियाणा राज्य परिवहन के द्वारा जो लड़कियां हरियाणा के किसी भी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ती है उनको हरियाणा सरकार के द्वारा फ्री बस पास उपलब्ध करवाए जाते हैं. इस Girl Free Bus Pass का Colour Pink होता है.

See also  Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज बसों का टाइम टेबल जारी, देखें राजस्थान, दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़ जाने वाली बसों का टाइम टेबल

हरियाणा राज्य में रोडवेज बस पास के लाभ

1.हरियाणा रोडवेज बस पास टिकट की कीमत से काफी सस्ता है.
2. राज्य में हरियाणा रोडवेज के बसों में छात्रों के लिए भी छूट उपलब्ध है.
3. हरियाणा रोडवेज यात्रियों को एक तनाव मुक्त यात्रा प्रदान करता है.
4. रोडवेज बस पास बनवाने से आपका पैसा भी बचता है.
5. रोडवेज बस पास के बन जाने से आपको टिकट के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.

हरियाणा रोडवेज बस पास बनवाने के नुकसान

1. बस पास के लिए रिसर्च की गई राशि हस्तांतरणीय नहीं है
2. एक बार बस पास बन जाने पर आपके द्वारा दे राशि रिफंड नहीं होगी.
3. आप इस बस पास का उपयोग आईडी प्रूफ के तौर पर नहीं कर सकते हैं.
4. यदि आपने हरियाणा रोडवेज बस पास को खो दिया है तो 50% जुर्माना है.

Haryana Roadways Bus Pass Registration In Hindi.

यह बस पास कंप्यूटर द्वारा होलोग्राम जो की एक कलर स्टीकर कर होता है के साथ जारी किए जाते हैं. जिन पर आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अंकित होता है इसके ऊपरी हिस्से पर पास समाप्त होने की तारीख अंकित होती है पास की वैलिडिटी के आधार पर इन बस पास का रंग भी अलग होता है जिसे आसानी से पता चल जाता है कि यह बस 5 से 6 महीने वैलिड है. या 12 महीने व पास की अवधि बस पास पर अंकित होती है. इसके साथ-साथ बस पास पर आवेदक के दोनों स्टेशनों का नाम भी होता है जिनके बीच बस पास वैध होता है आदि सभी जरूरी जानकारियां होती हैं.

Haryana Roadways Student Bus Pass Online Apply कैसे करें?

स्टूडेंट पास तभी बनता है जब आपने हरियाणा के स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया हो. प्राय स्टूडेंट बस पास की सभी प्रक्रिया शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूरी की जाती है यदि आपने हरियाणा में रहकर किसी दूसरे राज्य के स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लिया है तो ऐसे में आपका स्टूडेंट पास नहीं बन पायेगा. जो विद्यार्थी अपना बस पास बनवाना चाहते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकता है जो की फ्री है.

See also  Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने दिया दिवाली स्पेशल तोहफा, इस जिले के रोडवेज बेड़े में शामिल हुई 26 नई बसें

हरियाणा रोडवेज स्टूडेंट बस पास में लगने वाले डॉक्यूमेंट.

हरियाणा राज्य परिवहन का बस पास बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है.

• Two Passport Size Photographs.

• Photocopy Of Ration Card.

• Aadhar Card Photo Copy

• Photocopy Of Admission Form.

• Bus Pass Offline

• Application Form

• School/College Fees Receipts.

Haryana Roadways Student Bus Pass Fees कितनी होती है

हरियाणा रोडवेज बस पास फीस km. दूरी के ऊपर निर्भर करती है जो इस प्रकार है

Student Bus Pass Price Haryana

Sr.No KMs Range Bus Pass Rate Per Month
(W.E.F. 15/05/2020)

1. 1 To 5 Rs. 50.00
2. 6 To 10 Rs. 100.00
3. 11 To 15 Rs. 150.00
4. 16 To 20 Rs. 200.00
5. 21 To 25 Rs. 250.00
6. 26 To 30 Rs. 300.00
7. 31 To 40 Rs. 400.00
8. 41 To 50 Rs. 500.00
9. 51 To 60 Rs. 600.00

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस पास आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया Haryana Student Bus Pass.

स्टेप:1 बंद हरियाणा राज्य परिवहन बस पास बनवाने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट Hrtransport पर जाना होगा.

स्टेप: 2 अब आपके सामने हरियाणा बस पास वेबसाइट पर होम पेज खुल जाता है.

स्टेप:3 फिर आपको सबसे पहले यदि आप सामान्य नागरिक है General Public Bus Pass Instructions को ध्यान में पढ़ लेना है और यदि आप Student Pass बनवाना चाहते है तो Instructions For Studnet Bus Pass स्टूडेंट बस पास को पढ़ लेना है.

स्टेप: 4 इसके बाद आपको डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके हरियाणा रोडवेज बस पास पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.

See also  Ambala News: अब त्रिलोकपुर मेले में जायेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें , देखे रूट और टाइम टेबल

स्टेप: 5 यदि आप लिंक पर क्लिक करके यह भी हरियाणा रोडवेज बस पास फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

हरियाणा बस पास पीडीएफ फॉर्म में कैसे भरें

• इसके बाद आपको सभी डिटेल्स इस पीडीएफ फॉर्म में भर लेना है जो कि इस प्रकार की

• सबसे पहले आवेदन को अपना पासवर्ड साइज फोटो चस्पा करना है

• आवेदन का नाम

• आवेदन के पिता का नाम

• एड्रेस (पता):-

• फोन नंबर

• आपको जिन दो स्थानों के बीच यात्रा करनी है उनका नाम

• दोनों स्थानों के बीच की दूरी किलोमीटर में

• पास कितनी अवधि तक चाहिए

• आवेदन के सिग्नेचर

• और अंत में ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ संकलन करके फीस सहित अपने नजदीकी रोडवेज बस डिपो के कार्यालय में जमा करवा दे

• और फिर कुछ दिन बाद हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा आपका बस पास जारी कर दिया जाएगा.

Haryana Roadways Bus Pass Online Payment कैसे करें? Pay Bus Passes Amount Online

• सबसे पहले आप आवेदक को हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम की अधिकारी PayBuaPassAmt पर जाना होगा.

• अब आपके सामने Pay Bus Passes Amount Online पोर्टल ओपन हो जाता है

• फिर आपको सबसे पहले अपने Pass List No / General/ Employee Bus Pass No डालने हैं जो कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा आपको जारी किया जाता है.

• इसके बाद नीचे दिए गए कोड डालने हैं अंत में पे बस पास अमाउंट पर क्लिक करना है

• आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपकी सभी डिटेल्स अच्छी तरह जांच करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है

• इसके बाद आपको अपने हरियाणा रोडवेज बस पास फीस नेटवर्किंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और डेबिट कार्ड की सहायता से पे कर देनी है

• रोडवेज बस पास पेमेंट ऑनलाइन करने के बाद नीचे दिए गए प्रिंट बटन पर भी क्लिक करें और इस प्रिंट अमाउंट को निकालने या फिर इसे अपने सिस्टम पर सेव कर ले.

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

One Comment

  1. Sir I am a student of rawal institution. I travel daily with government buses harchandpur to seroi . Sir how to make bus pass please give some instructions.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker