Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने दिया दिवाली स्पेशल तोहफा, इस जिले के रोडवेज बेड़े में शामिल हुई 26 नई बसें
Haryana Roadways:- हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के लोगों को 26 बीएस6 बेस दान में दी गई है. इन सभी बसों का संचालन लोकल रोडो पर किया जाएगा. ये गुरूग्रामवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी.
जीएमडीए ने गुरुग्राम के निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए सिटी बस लॉन्च की गई है. इसके बावजूद भी शहर की परिवहन व्यवस्था बहाल नहीं हो सकेगी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह फैसला पूरी तरह से सरकार द्वारा लिया गया है. जबकि गुरुग्राम में आईएसबीटी बनाने की योजना पर 10 साल पहले काम शुरू कर दिया गया था लेकिन आज इस पर कोई भी बात करने के लिए तैयार नहीं है.
नए बस स्टैंड की योजना कागजों तक ही सिमट कर दी गई है. रोडवेज के जीएम के मुताबिक एचएसआईडीसी सेक्टर 36ए में जमीन मुहैया कर रहा है और जल्द ही आगे की भी कार्यवाही की जाएगी.
हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम के जीएम प्रदीप कुमार के मुताबिक फाइलें आरटीओ कार्यालय भेज दी गई है. जहां बेसन के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है गुरुग्राम से बसों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है इन सभी बसों की गुरुग्राम के लोगों को सख्त जरूरत थी.
हरियाणा रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि साइबर सिटी में बस स्टैंड का उद्घाटन पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह कैरो ने किया था. तब से शहर की आबादी 4 मिलियन हो गई है बस स्टैंड के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है.
जीएम प्रदीप कुमार के मुताबिक बस स्टैंड को कंडम घोषित कर दिया गया था. एचएसआईडीसी अब सेक्टर 36ए में जमीन उपलब्ध करा रहा है. आगे की कार्य भाई इसी महीने शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
हरियाणा के जीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि हरियाणा रोडवेज ने सिटी बसों का संचालन भी अपने हाथों में लिया है. जो असफल रहे हरियाणा रोडवेज ने करोड़ों रुपए की बसें खरीदी थी जो कंडम हो गई है. इसकी शुरुआत हरियाणा रोडवेज ने की और करीब 1 साल बाद इसकी कमान जीएमडीए को सौंप दी गई.