Haryana Roadways: रोडवेज यूनियन नेताओ को करना पड़ेगा काम, सरकार ने कसा शिकंजा
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज यूनियन में काफी नेता ऐसे हैं जो अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रहे हैं। ऐसे नेताओं पर सरकार ने शिकंजा करते हुए कहा है कि जितने भी रोडवेज यूनियन पदाधिकारी हैं उनकी बाकायदा ड्यूटी लगाई जाए। देखने में आया है कि इन पदाधिकारी की महाप्रबंधक ड्यूटी नहीं लगा रहे हैं और यह पदाधिकारी अपना समय को इधर-उधर दफ्तरों में घूम कर खर्च कर रहे हैं।
इन पदाधिकारी को बिना कार्य के ही वेतन का भुगतान किया जा रहा है। डिपो में मौजूद अन्य कर्मचारियों पर पदाधिकारी के काम न करने से ज्यादा बोझ पढ़ रहा है। बाकी कर्मचारियों को समय पर देय सुविधा प्रदान नहीं हो पा रही हैं, जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है।
हरियाणा रोडवेज के यूनियन पदाधिकारी को बांटा जाएगा काम
अभी तक सरकार पर भारी पड़ते आ रहे हरियाणा रोडवेज यूनियन नेताओं पर सरकार ने शिकंजा करते हुए फैसला लिया है कि अब से सभी पदाधिकारी की ड्यूटी लगानी होगी। इसके लिए राज्य परिवहन महानिदेशक ने सभी महाप्रबंधक को आदेश जारी कर दिए हैं। यूनियन पदाधिकारी समय पर काम न करने से बाकी के कर्मचारियों पर वर्कलोड बढ़ गया है
डिपो में कार्य सुचारू रूप से चलने में भी बाधा आ रही है इतना ही नहीं अन्य कर्मचारियों की कार्य कुशलता भी प्रभावित होती है इसीलिए महानिदेशक ने स्टाफ निर्देश देते हुए कहा है कि सभी कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों को उनके पद के अनुसार लिखित में कार्य आवंटित किया जाए और सभी कर्मचारियों के कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट उनके अवसर इंचार्ज से वेरीफाई करवा कर पाक्षिक तौर पर मुख्यालय भेजी जाए।
जो भी पदाधिकारी अपना काम समय से नहीं करेगा उसे No Work No Pay सिद्धांत के तहत वेतन का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। जिस डिपो में यह आदेश नहीं माना जाएगा उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी और विभाग ही कार्रवाई करेगा।