Haryana Roadways: मेले के लिए हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से चलेंगीं स्पेशल 15 बस , यात्रियों को मिलेगी सीधी सुविधा
फरीदाबाद :- हर साल की तरह इस साल भी फरीदाबाद बल्लभगढ़ में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। सूरजकुंड मेले की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और यह 18 फरवरी तक चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय मेले में शहर के अलग-अलग रूट पर हरियाणा रोडवेज की बसें चलेंगी।
करीब 15 बसे इस रूट पर चलाई जाएगी। लोगों को मेले में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। किस रूट पर कितनी बस चलाई जाएंगी इस पर निर्णय मंगलवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। कहा जा रहा है कि रोडवेज की करीब 15 बस हर रोज 50 चक्कर लगाएंगी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। अधिकारी भी बस की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन जल्द ही आला अधिकारियों के आदेश के अनुसार कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
फरीदाबाद में लगने वाले सूरजकुंड मेले के लिए हरियाणा रोडवेज चलाएगी 15 बसें
महाप्रबंधक का कहना है कि उनके पास बस की कोई कमी नहीं है। इसलिए हर 30 मिनट में बस चलाई जाएगी । बसें सुबह 7:00 से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक चलाईं जाएगी।
सरकारी छुट्टी व शनिवार रविवार को पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने के कारण बाकी दिन से दो बस ज्यादा चलाई जाएगी। रोडवेज विभाग का कहना है कि मेले में पहुंचने के लिए किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसलिए समय पर बस की सेवा दी जाएगी।
हिन्दी अनुवाद सही न होने के कारण ये लेख पूरी तरह समझ नही आया।
chamanlalzzx1@gmail.com
Kurukshetra Haryana Brahma
Chowk palwal road 🛣️ 136118
Absurdity what that