Roadways News : हरियाणा पंजाब की 100 से अधिक रोडवेज बसें बंद, आज ये रहा कारण
कैथल :- किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 13 फरवरी को दिल्ली कूच के मध्य नजर जिले में पंजाब बॉर्डर को बंद किया गया है। रविवार को आंदोलन के कारण रोडवेज की सभी बस बंद की गई थी। रोडवेज द्वारा पंजाब के पटियाला खनौरी, पातडा़ और समाना जाने वाली बस सेवा पूरी तरह से बंद की गई थी।
अब पंजाब से न हीं कैथल के लिए कोई बस आएगी और कैथल से न हीं कोई पंजाब की बस रवाना होगी। जितनी भी बस चंडीगढ़ जाएगी उन सबको वाया पंचकूला होकर चंडीगढ़ जाना होगा। रोडवेज ने पंजाब के रास्ते जम्मू कटरा पठानकोट जाने वाली सभी बसों को बंद कर दिया है। अंबाला में रविवार शाम शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस का प्रयोग कर पुलिस ने किसानों को धूल चटाई है।
पंजाब के लिए रोडवेज बस को किया गया बंद
पुलिस प्रशासन ने गुहला के साथ-साथ खनौरी के संगतपुरा बॉर्डर को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं यहां के आइटीबीपी के जवानों के साथ-साथ भारी पुलिस भी तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि आंदोलन के कारण कई किसान नेताओं ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं।
पुलिस प्रशासन किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पंजाब में जाने वाली बस बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। चीका से काफी लोग पटियाला काम के लिए जाते हैं ऐसे में इन लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
पटियाला रूट पर भी बसों को किया गया बंद
रोडवेज के महाप्रबंधक ने बताया कि पंजाब के पटियाला और खनौरी, पातडा़ जाने के लिए हरियाणा में पंजाब रोडवेज की 100 से अधिक बसों को बंद किया गया है। कैथल व चीका से भी पटियाला के लिए हर रोज बसें चलाई जाती थी। लेकिन अभी इन बसों को भी कुछ समय के लिए बंद किया गया है।