Palwal News: राम लला के दर्शन के लिए पलवल से अयोध्या बस सेवा शुरू, यहाँ से चेक करे रूट और किराया
पलवल, Palwal News :- हरियाणा रोडवेज के काफी जिले से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। हाल ही में खबर आई है कि विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को पलवल से भी अयोध्या धाम के लिए सीधी रोडवेज बस को हरी डंडी दिखाकर रवाना किया है। इस नई शुरुआत से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। आईए जानते हैं क्या होगा बस का टाइम टेबल और क्या होगा किराया।
पलवल से अयोध्या के लिए शुरू की सीधी बस सेवा
हाल ही में खबर आई है कि पलवल से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। इससे पहले भी पंचकूला और फरीदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई थी। आने वाले समय में हरियाणा के हर जिले से अयोध्या के लिए सीधी बस चलाई जाएगी। बस सेवा शुरू करने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया गया है। देश के सभी लोग लोगों की इच्छा है कि वह भी एक बार अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए जाएंगे। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के कुछ जिले से राम मंदिर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है।
जानिए क्या है टाइम टेबल और बस का किराया
पलवल से हर रोज सुबह 7:00 बजे यह बस अयोध्या के लिए रवाना होगी। हरियाणा रोडवेज की यह बस पलवल होटल, कोसी, मथुरा, आगरा, लखनऊ होते हुए रात 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। हरियाणा रोडवेज की यह बस कुल 650 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस बस में श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति 925 रुपए किराया देना होगा। श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा रखी गई है।