हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में बीस BS6 नई बसों को ऑन रूट किया , ये होंगे नए रूट
Haryana Roadways :- हर साल हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में नई बसों को शामिल किया जाता है। कुछ समय पहले जींद बस डिपो में भी 20 नई बस शामिल की गई थी। नई बसों को सड़कों पर उतारने से पहले बसों का बीमा करवाना, फास्टैग लगवाना बहुत जरूरी है। लेकिन जींद में आई नई बसों को अस्थाई नंबर देकर बिना फास्टैग लगाए ही सड़कों पर उतार दिया गया है। फिलहाल यह नई बस लोकल रूट जैसे कैथल, असंध, सफीदों और रोहतक के लिए चलाई जा रही है। जल्द ही फास्टैग लगने के बाद इन बसों को लंबे रूटों पर भी चलाया जाएगा।
जींद के रोडवेज बेड़े में शामिल हुई 20 नई बस
हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि जींद में आई इन नई 20 बसों पर जल्द ही फास्ट टैग लगने का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद इन बसों को दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे लंबे रूट पर भी भेजा जाएगा। इन 20 बस में से तीन बस नरवाना और तीन बस सफीदों उप केंद्र में भेजी गई है, जबकि 14 बस जींद मुख्यालय पर रखी गई है। इन नई बस के आने के बाद जींद डिपो में रोडवेज बसों की कुल संख्या 197 हो गई है। इनमें से किलोमीटर स्कीम की 37 बस भी शामिल है। किलोमीटर स्कीम वाली बसों पर चालक परिवहन समिति का ऑपरेटर और परिचालक रोडवेज कर्मचारी रहता है।
जींद बस डिपो में है चालक व परिचालक की संख्या में कमी
जींद बस डिपो में बसों की संख्या को देखते हुए चालक व परिचालकों की संख्या काफी कम है। फिलहाल जींद बस डिपो में 267 परिचालक और 243 चालक हैं। 197 बसों के हिसाब से यहां पर 335 चालक व परिचालक होने जरूरी है। बसों को संचालन सुचारू रूप से जारी रखा जाए इसीलिए यहां के चालक और परिचालकों को 40 से 90 घंटे तक हर महीने ओवरटाइम करना पड़ता है। रोडवेज डिपो में यह कमी काफी समय से है। हरियाणा कौशल निगम के तहत चालक व परिचालक की भर्ती की बजाय डिपो में स्थाई भर्ती की जानी चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।