Roadways News : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में देर शाम शामिल हुई एक दम नई लूक वाली चमचमाती ये बसें, बसों की संख्या 200 के करीब
कैथल :- हरियाणा के कैथल जिले में काफी समय से बसों की कमी चल रही है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। हाल ही में खबर आई है कि रोडवेज के बेड़े में शनिवार को टाटा की bs6 की दो नई बसें शामिल हुई हैं। इन बसों को गुरुग्राम कार्यशाला से लाया गया है।अब कैथल डिपो में बसों की संख्या 190 हो चुकी है। नई बस आने से लंबे रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा
कैथ बस डिपो में शामिल हुई दो नई बस
हाल ही में कैथल डिपो में शामिल हुई दो नई बस आधुनिक तकनीक से लैस है। इस बस के दोनों दरवाजे ऑटोमेटिक है। दरवाजों की कमान चालक के हाथ में है। बस के अंदर सभी एलईडी लाइट भी नई तकनीक की है। यात्रियों को सूचना देने के लिए चालक की सीट पर माइक सिस्टम भी लगाया गया है।
यात्रियों के फायदे के लिए सीट पर एक लाल बटन है जिसे दबाकर यात्री ब्रेक लगवा सकते हैं। कैथल डिपो में बसों की संख्या ज्यादा होने से अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। लोकल रूट ही नहीं बल्कि लंबे रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा।