Roadways News: जयपुर जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस आज फिर से होगी शुरू, ये रहेगा टाइम टेबल
हिसार :- हर रोज हरियाणा रोडवेज बसों से हजारों लोग सफर करते हैं और इन सभी यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। पिछले साल भी हरियाणा रोडवेज विभाग ने कई नई रूटों पर बस सेवा को शुरू किया था। हाल ही में खबर आई है कि हिसार से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू की गई है ।आईए जानते हैं क्या होगा बस का समय।
हिसार से जयपुर जाने वाली बस को दोबारा से किया गया शुरू
हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों को आसान और आरामदायक यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा संचालित कर रहा है। कुछ समय पहले यात्रियों को हिसार से खाटू श्याम और सालासर के लिए भी सीधी बस सेवा दी गई थी।
लेकिन कड़ाके की ठंड होने की वजह से बसों के संचालन में काफी परेशानी हो रही थी, जिस वजह से हिसार से जयपुर जाने वाली बस को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। हरियाणा रोडवेज विभाग ने एक बार फिर से इस रूट पर बस को संचालित किया है। रोडवेज के एसएस सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि बस सेवा पिछले 1 महीने से बंद थी। इस 23 जनवरी को फिर से शुरू करने की तैयारी की गई है। यह बस हिसार बस स्टैंड से रात 9:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। इस रूट पर बस संचालक से काफी सारे यात्रियों को फायदा होगा।