हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड , इन सभी चीजों की मिलेगी सुविधा लागत 280 लाख
हरियाणा :- हरियाणा के काफी जिले में नए बस स्टैंड बनने के लिए मंजूरी मिल गई है। अगर हम हरियाणा जिले के झज्जर के खंड बादली की बात करें तो यहां भी सरकार ने नया बस स्टैंड बनाने की परमिशन दे दी है। यहां के बस स्टैंड को बनाने में 278.92 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने बादली बस स्टैंड के लिए धनराशि मंजूर करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को धन्यवाद किया है।
झज्जर जिले के खंड बादली कस्बे में जल्द बनेगा एक नया बस स्टैंड
बताया जा रहा है कि बादली में कांग्रेस के समय बस स्टैंड का काम शुरू हो गया था। लेकिन सरकार बदलने की वजह से यह काम बीच में ही रुक गया था और इतने सालों से यह जमीन खाली पड़ी थी। 5 साल पहले गांव वासियों ने प्रशासन से बदले में पुराना बस स्टैंड के स्थान पर सब्जी मंडी बनाने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि कस्बे में सब्जी मंडी बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। मंडी ना होने के कारण दुकानदारों को काफी परेशानी होती थी। वह दिल्ली या बहादुरगढ़ से सब्जी लाते थे।
यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
हरियाणा के झज्जर जिले के बादली कस्बे में अब जल्द ही नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इस बस स्टैंड पर सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। यहां पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग से चार्जिंग पॉइंट भी बनाया जाएगा। यहां के लोगों को नए बस स्टैंड का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही यह बस स्टैंड तैयार करके यहां की जनता को सौंप दिया जाएगा।