Roadways AC Bus Time Table : इन रूटों पर दोड़ेंगी रोडवेज की AC वाली बसें , यहां देखे टाइम टेबल और किराया
फरीदाबाद :- गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने नए रुट पर ऐसी बसों का संचालन किया है। बेड़े में इस साल कुछ नई ऐसी बस शामिल हुई है। ऐसी बस में यात्रा करने वाले लोगों के लिए नए नियम बनाए गए हैं।
इस साल अप्रैल से एसी बस में हर एक व्यक्ति को किराया देना होगा। हरियाणा रोडवेज ने नए रूट पर एसी बसों के संचालन के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया है ।आईए जानते हैं क्या है नया टाइम टेबल।
फरीदाबाद बेड़े में शामिल हुई चार नई एसी बस
लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से एक बहुत बड़ी सुविधा दी जा रही है। कुछ जिले में bs6 मॉडल की नई बस शामिल हुई है। जिनमें नई तकनीकी सुविधाएं दी गई हैं। फरीदाबाद से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर ऐसी बसों का संचालन शुरू किया गया है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को ऐसी बस में सफर करने से गर्मी से राहत मिलेगी। फरीदाबाद बेड़े में चार एसी बस शामिल की गई है। जल्द ही इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।
चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर चलेगी एसी बस
बेड़े में शामिल हुई चार नई एसी बस में से तीन बस चंडीगढ़ रूट पर चलाई जाएंगी और एक बस को जयपुर रूट पर संचालित किया जाएगा। जल्द ही डिपो में आठ और नई एसी बसों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें अलग-अलग लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ के लिए सुबह
6:00 बजे, 9:00 बजे, 10:30 एसी बस को चलाया जाएगा। वहीं जयपुर के लिए सुबह 6:00 बजे बस रवाना होगी। चंडीगढ़ एसी बस में जाने के लिए व्यक्ति को₹472 रुपए किराया देना होगा। वही साधारण बस में व्यक्ति को 345 किराया देना होता है। जयपुर की साधारण बस में व्यक्ति को 340 रुपए किराया देना होता है और एसी बस में व्यक्ति को ₹470 किराया देना होगा।