Panchkula Roadways News: अब पंचकूला से देहरादून-हिसार मार्ग पर चलेंगी हरियाणा रोडवेज की वातानुकूलित बसें
Panchkula Roadways News:- हरियाणा रोडवेज की पंचकूला डिपो में सात वातानुकूलित बसे आ गई है. जिन में से दो बसों का दिल्ली मार्ग पर आगमन शुरू हो गया है. जबकि पांच बसों को जल्दी ही अन्य मार्गों पर उतरा जाएगा. इसके लिए संबंधित कागजी कार्यवाही की जा रही है. इन बसों के आने से अब रोडवेज का बेड़ा मजबूत हो गया है. इसके अलावा यात्री सहूलियत भरा सफर कर सकेंगे. अब यात्रियों को कड़ाके की सर्दी और झुलसा देने वाली गर्मी में भी आनंद दायक सफर कर सकेंगे.
बता दे की पंचकूला डिपो में करीब 15 दिन पहले ही दो एसी बसें आई थी. इन दोनों बसों के आगमन शुरू हो गए हैं. पहली बस दोपहर 12:30 बजे और दूसरी दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी. करीब एक सप्ताह पहले 5 और नई एसी बस डिपो में पहुंच गई है. इन बसों का इंश्योरेंस और अन्य दस्तावेजों से संबंधित कागजी काम पूरा किया जा रहा है. इन बसों के आने से डिपो में बसों की कुल संख्या 131 हो गई है. इनमें 20 बसे लीज के तहत चलाई जा रही हैं.
देहरादून और हिसार रूट पर मिलेगी सुविधा पंचकूला से दिल्ली के बाद हिसार और देहरादून रूट पर काफी संख्या में यात्री सफल करते है. इन रूटों पर पहले से चल रही सामान्य बसों में यात्रियों की संख्या अच्छी है. इसलिए डिपो के अधिकारियों ने इन रूटों पर वातानुकूलित बस चलाने का फैसला लिया गया है. महेंद्रगढ़ रूट पर भी 152 डी के रास्ते एक बस चलाने की योजना पाइप लाइन में है.
फोन और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा बस में ही यात्रियों को फोन और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा भी मिलेगी. इन बसों में एक और हीटर दोनों की व्यवस्था की गई है लोग अब सर्दी और गर्म तथा गर्मी में ठंडे मौसम का आनंद ले सकेंगे. चार्जिंग की व्यवस्था होने के कारण लोगों के फोन और लैपटॉप की बैटरी लो होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.
दो बसों को दिल्ली रूट पर ही चलाया जा रहा है. पांच बसों को जल्द ही अन्य रूटों पर चलाया जाएगा. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जा रही है. लंबे रूटों पर इन बसों को चलाया जा रहा है.