Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल डिपो को मिली 5 नई एसी रोडवेज बसें, अब संख्या हुई 9
नारनौल :- Mahendragarh-Narnaul News, नारनौल डिपो में काफी समय से बसों की कमी चल रही थी। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि डिपो में पांच नई ऐसी बसों को शामिल किया गया है। नई बसों को रूट पर चलने से पहले बसों का बीमा करवाना, परमिट लेना व फास्टैग लगवाना अनिवार्य है। उम्मीद है कि जल्द ही इन नई पांच बसों की कागजी कार्रवाई का काम पूरा हो जाएगा और इन्हें लंबे रूट पर चलाया जाएगा। नई बस शामिल होने के बाद यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। उम्मीद है कि आने वाले 10 से 15 दिन के अंदर नारनौल रोड पर डिपो में एक और नई बस को शामिल किया जाएगा।
नारनौल डिपो में शामिल हुई नई एसी बसें
रोडवेज विभाग का कहना था कि नारनौल डिपो में 10 नई रोडवेज बसों को शामिल किया जाना था, जिसमें से शुक्रवार को पांच नई एसी बस डिपो में आ चुकी है। इससे पहले भी पिछले सप्ताह तीन नई बस रोडवेज बस डिपो में शामिल हुई थी। यानी कुल आठ बस डिपो में शामिल हो चुकी हैं। इनमें से एक बस चंडीगढ़ रोड पर करीब 1 महीने से चल रही है। आने वाले सप्ताह में एक और नई बस नारनौल डिपो में शामिल होने की उम्मीद है। जल्द ही इन सभी नई एसी बसों के कागजात तैयार होने वाले हैं उसके बाद इन बसों को लंबे रूट पर दौड़ाया जाएगा और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
लंबे रूट पर संचालित होंगी नई बसें
नारनौल डिपो में जो एसी बस शामिल हो चुकी है, इनमें से 8 बसों के कागजात तैयार करवाए जा रहे हैं। कागज तैयार होने के बाद इन नई एसी बसों को दिल्ली, झुंझुनू, चंडीगढ़, जयपुर जैसे रूट पर दौड़ाया जाएगा। इसके अलावा नारनौल डिपो में 30 bs6 मॉडल की सामान्य बस को भी शामिल करना था, इनमें से 9 बस डिपो में आ चुकी है वही 21 सामान्य बस भी जल्द ही आने की संभावना है।