Jind News: हरियाणा रोडवेज के चालक पर लगे नशे में होने के आरोप , क्या है सचाई जाने
जुलाना:- जींद डिपो का रोहतक के चुलियाना निवासी चालक Manoj Kumar बस को जींद से लेकर गुरुग्राम के लिए जा रहा था तो सवारियों को संदेश हुआ की चालक नशे में गाड़ी चला रहा है, इसके बाद सवारियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी, डायल 112 ने इसकी सूचना गतौली चौकी को दी, तो पुलिस ने गतौली चौकी के पास नाका लगा दिया और बस को रुकवाया तो चालक को मेडिकल के लिए जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने उसका मेडिकल कर सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
गतौली चौकी इंचार्ज Rajesh Kumar ने बताया की सूचना मिली थी एक रोडवेज बस चालक नशे की हालत में है तो पुलिस ने नाका लगाकर बस को रुकवाया. बस रुकवाने के बाद बस चालक को मेडिकल के लिए जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है, चिकित्सकों की टीम ने आरोपी चालक के सैंपल लिए हैं साथ ही संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
आरोपी चालक के यूरिन और ब्लड के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी, अगर नशे की हालत में चालक गाड़ी चला रहा था तो रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा: नरेश बर्मा एसएमओ जुलाना.