HKRN Roadways Bharti: हरियाणा में बेरोजगार युवाओ के लिए खुश खबरी, HKRN ने निकाली बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती
HKRN Roadways Bharti:- अगर आप भी Haryana Roadways Department में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की है खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. HKRN ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जल्द ही बस कंडक्टर के पदों पर शानदार भारती की जाएगी जो भी अभ्यर्थी यह पद पाना चाहता है. वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. फिलहाल कंडक्टर पद के लिए 280 भारतीय की जाएगी.
30 लोगो को मिल सकती है नौकरी
HKRN हरियाणा सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा संगठन है. जहां पर युवाओं को नौकरी खोजने में मदद मिलती है. इस संगठन की सहायता से राज्य के कई युवाओं को पहले भी नौकरी मिली है. हरियाणा रोडवेज डिपो में परिचालक के पद पर 30 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है.
रोडवेज डिपो HKRN के माध्यम से नए कर्मचारियों की भर्ती करेगा डिपो में कुछ समय पहले कुछ नहीं बसों को शामिल किया गया था. इन बसों को सड़कों पर उतरने से पहले कर्मचारियों की भर्ती करना जरूरी है. अभी तक 23 कर्मचारियों की नियुक्ति हो चुकी है. जींद डिपो के लिए 30 कंडक्टरों की नियुक्ति होना बाकी है. परिवहन विभाग के अनुसार 100 बसों के लिए कुल 170 ड्राइवर और कंडक्टर की जरूरत होती है. अभी जींद डिपो में टोटल 160 बस हैं और 290 से ज्यादा ड्राइवर और कंडक्टर की जरूरत है. वर्तमान में अभी 245 ड्राइवर और 270 कंडक्टर हैं.
बहुत बार कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर कम पर रखा जाता है. यह यूनियन के खिलाफ है सभी लोग पक्की भारती का इंतजार कर रहे हैं.