Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज में 13 जिलों में 700 बसों व 636 चालकों और परिचालकों की कमी
Haryana Roadways News:- परदेश भर में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, पानीपत, फतेहदाबाद,कैथल, दादरी, कुरुक्षेत्र, झज्जर, सोनीपत समेत 13 जिलों में 700 से अधिक रोडवेज बसों की कमी है. वहीं पर 636 चालकों व परिचालकों की कमी है जिसके चलते ड्राइवर और कंडक्टर्स के अभाव में कई डिपो में रोडवेज की बसे खड़ी खड़ी खराब हो रही है. वहीं कुछ जगह ग्रामीण रोड पर आज भी बसों की भारी कमी है.
वही सोनीपत समेत कई जिलों में बसों की संख्या कम होने से रूटों पर फेरे कम हुए तो लंबे रूटों पर बसों की संख्या कम की हुई है. तो कई जिलों में स्टॉप की कमी के चलते ओवरटाइम की बदौलत कई रूटों पर बसों को दौडाया जा रहा है. जिसके चलते आमजन आए दिन यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिपो बसों की कमी स्टाफ की कमी
नारनौल 40
110 चालक व परिचालक
फरीदाबाद 45
37 चालक व 39 परिचालक
पलवल 87—–
रोहतक 200 —-
पानीपत – 15 चालक व 19 परिचालक
फतेहाबाद 15
80 चालक
कैथल 21—
दादरी 16
56 चालक व 66 परिचालक
कुरुक्षेत्र 110
68 परिचालक
झज्जर —
83 चालक वह 47 परिचालक
रेवाड़ी 39
33 चालक वह 35 परिचालक
सोनीपत 110
30 से अधिक परिचालक
यमुनानगर 17
24 परिचालक
हिसार–
38 परिचालक.