Haryana Roadways News: अब हरियाणा रोडवेज के किराये में खुले पैसे का झंझट खत्म, राउंड फिगर में देना होगा किराया
Haryana Roadways News:- हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज बेड़े में बीएस-6 मॉडल आधारित बसें शामिल की जा रही हैं. वहीं, प्रदेश के प्रमुख लंबे रूटों और आसपास के राज्यों के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक और नया कदम उठाया गया है.
खुल्ले पैसों की झंझट से छुटकारा
परिवहन विभाग ने बिना राउंड फिगर के किराए को लेकर कंडक्टरों को होने वाली परेशानी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. यात्रियों और कंडक्टरों को अब यात्रा के दौरान पैसे लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. अब ई-टिकटिंग मशीनों में राउंड फिगर किराया अपडेट किया जाएगा और इस संबंध में रोडवेज मुख्यालय ने राउंड फिगर किराया संबंधी पत्र जारी कर दिया है.
रोडवेज मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि राज्य सरकार द्वारा 15 मई 2020 को जारी अधिसूचना के तहत 17 अक्टूबर 2023 के अनुसार साधारण बसों, लग्जरी बसों पर 2 रुपये 50 पैसे और 2 रुपये 50 पैसे शुल्क लिया जाएगा. , हरियाणा राज्य परिवहन की वातानुकूलित बसें और अंतरराज्यीय लक्जरी वातानुकूलित बसें. इससे ऊपर का किराया 5 रुपए और 2.50 रुपए से कम का किराया कम हो जाएगा. जिला मुख्यालय ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर किराया तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है.
अक्सर होते थे झगड़े
आपको बता दें कि राउंड फिगर किराए के बिना कंडक्टरों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि रोडवेज विभाग भी कंडक्टरों को 500 रुपये से ज्यादा चेंज नहीं दे पा रहा था. ऐसे में कई बार यात्रियों और कंडक्टरों के बीच झगड़े की स्थिति भी बन जाती थी, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है.