Haryana Roadways News : गिरफ्तारी के बाद दोबारा से सड़को पर दौड़ती नजर आई हरियाणा रोडवेज की बसें
हरियाणा रोडवेज : हरियाणा रोडवेज अम्बाला डिपो के चालक राजबीर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है गिरफ्तारी होने के बाद वीरवार को रोडवेज कर्मियों की हड़ताल खुल गई। रोडवेज दोबारा से सुचारु रूप से शुरू हो गई है हड़ताल खुलने के बाद सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापिस आ गए है सरकार ने तीन दौर की वार्ता में कर्चारियों की मांग को पूरा कर दिया है
दीपावली के दिन दिया गया था अंजाम
हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो के प्रधान महावीर संधू ने बताया की रविवार को जिस समय सभी अपने घरो में दिवाली मना रहे थे उस टाइम हरियाणा रोडवेज अम्बाला डिपो के ड्राइवर राजबीर डिपो के मैन गेट पर कार्यरत थे। इस दौरान तीन कार सवार आये और चालक राजबीर के साथ मार पिट की जिसके कारन राजबीर की मौत हो गई थी ।
यात्रिओ को अब बसें पहले की तरफ समय से मिलने लगी है कर्मचारियों ने सरकार का धन्यवाद किया इस दौरान डिपो सचिव दिलबाग , बलवान कुंडू , रामफल शिमला आदि मौके पर मौजूद रहे