Haryana Roadways: राम भक्तों के लिए खुशखबरी हरियाणा रोडवेज अयोध्या तक भारेंगी उड़ान, जाने कौनसे डिपो से होगी शुरुवात
फरीदाबाद :- काफी साल से अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विवाद चल रहे थे। लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद 2 साल से राम मंदिर के निर्माण कार्य को शुरू किया गया है। अब कुछ ही दिनों में राम मंदिर में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
इस दिन लाखों संख्या में लोग अयोध्या जाएंगे। हरियाणा के लोगों के लिए भी अयोध्या जाना काफी आसान होगा। आप सबको बता दे की हरियाणा रोडवेज विभाग ने कुछ शहरों से अयोध्या तक सीधी बस सेवा को शुरू किया है। अगर आप भी अयोध्या जाना चाहते हैं तो हरियाणा रोडवेज बस से सफर कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन से शहर में शुरू होगी यह बस सेवा।
हरियाणा के कुछ जिलों से अयोध्या राम मन्दिर के लिए सीधी बस सेवा होगी शुरू
22 जनवरी के बाद हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत और गुरुग्राम शहर से अयोध्या तक सीधी बस सेवा को चलाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने इस रूट पर बस सेवा शुरू करने का काफी समय पहले ऐलान किया था।
राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बस चालू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है की बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जायेंगें। ऐसे में यात्रियों को सीधी बस सेवा देने से काफी फायदा होगा।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा मुफ्ती यात्रा करने का लाभ
आप सबको बता दे की हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 साल के ऊपर के लोगों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान किया था। मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की जाएगी,
जिसके तहत 60 साल से ऊपर के नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद ही हरियाणा से अयोध्या के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा।