Gurugram News Today: सड़क पर दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की 26 नई बसें, NH-248ए को 4 लेन बनाने का प्लान
Gurugram News Today:- अगले सप्ताह में हरियाणा राज्य परिवहन की 26 नई बस सड़क पर दौड़ेगी. यह बसें गुरुग्राम डिपो को दी गई है. गुरुग्राम डिपो में खड़ी इन बसों के इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है. जो अंतिम चरण में हो जाएगी अगले 2 दिन में यह भी तय कर लिया गया है कि इन्हें किसी रूट पर चलाया जाएगा. यह सभी बस 54 सीटर है मौजूदा समय में हरियाणा राज्य परिवहन के गुरुग्राम डिपो के पास 144 बस है.
इनमें छोटी बड़ी दोनों बसें शामिल की गई है आधी से अधिक बस लंबे रूट पर दौड़ रही है.पटौदी, बादशाहपुर, सोहना, फर्रुखनगर, हेलीमंडी आदि जगहों से हरियाणा रोडवेज की बसों को चलाने की मांग उठ रही थी। स्थानीय डिपो से इसकी जानकारी मुख्यालय को दी गई थी। इसको लेकर मुख्यालय ने 26 बस को भेज दिया है। इसके साथ रोडवेज बाड़े में बसों की संख्या 170 हो गई है.
NH-248 की 49 किमी लंबी सड़क को 4 लेन बनाने का प्लान
नेशनल हाईवे 248ए के 49 किमी लंबे हिस्से को 4 लेन का बनाया जाएगा. मौजूदा समय में यह हिस्सा 2 लेन (सिंगल रोड) का है. इस हाइवे पर डंपर की संख्या अधिक होने के कारण सड़क हादसों की संभावनाएं अधिक रहती है. इसके अतिरिक्त ट्रैफिक जाम लग जाता है. इसकी चौड़ाई बढ़ने से हरियाणा, राजस्थान के बीच ट्रैफिक मूवमेंट बेहतर हो जाएगा. यह सड़क हरियाणा, राजस्थान बॉर्डर पर राजस्थान के अलवर जिले के पास से जुड़ती है. राजीव चौक से इस नेशनल हाईवे की लंबाई करीब 85 कमी है. राजीव चौक से सोहना तक सड़क का हिस्सा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच में आ गया है. सोहना से लेकर नूह तक का हिस्सा मौजूदा समय में चार लाइन का हो गया है. नूह से नगीना होते हुए फिरोजपुर झिरका तक यह नेशनल हाईवे 2 लेन का है. अब इस नेशनल हाईवे को चार लाइन का करने का प्लान बनाया गया है. पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने डीपीआर तैयार करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया गया है.
बस रुकवा कर ITI छात्र को डंडों से पीटा
गुरुग्राम से पटौदी के रास्ते में परमिट बस को रुकवाकर आईटीआई छात्र को नीचे उतरकर आरोपियों ने डंडों व लात-घूसों से पीट दिया. आरोप की स्कॉर्पियो व कई बाइक पर सवार होकर आए, आरोपियों ने यह वारदात की फिर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से फरार हो गए. घायल आईटीआई छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पटौदी के बॉर्डर नंबर 6 के रहने वाले आईटीआई छात्र अमित कुमार के साथ यह वारदात सोमवार शाम को हुई है.
120 से अधिक स्कूलों की क्लास हैं जर्जर, मेटिनेंस कराने की मांग
गुरुग्राम जिले में 5:30 सौ के करीब सरकारी स्कूल है जिनमें से 120 ऐसे हैं जिनके क्लास रूम खराब स्थिति में है. जिला शिक्षा विभाग के जेई की ओर से खंड स्तर पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है जिनमें से 73 स्कूल गुड़गांव ब्लॉक के हैं. इनमें से कुछ स्कूलों के क्लास रूम को रिनोवेट किया जाएगा. जो वही कुछ ऐसे भी स्कूल है जिनकी कक्षाओं को तोड़कर दोबारा से तैयार करवाया जाएगा. इन स्कूलों के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से फंड जारी किया जाना है. कई स्कूल के क्लास रूम 40 से 50 साल पुराने है तो कुछ स्कूलों में सीलन की वजह से यह परेशानी आ रही है.