Delhi News: कल से दिल्ली नहीं जाएंगी रोडवेज बसें, दिल्ली बॉर्डर पर ही उतरी जाएँगी सवारियां
नई दिल्ली, Delhi News :- दिल्ली में आज से जी-20 सम्मेलन के आयोजन कीत तैयारियां शुरू की जाएगी। यह सम्मेलन 3 दिन तक चलेगा। इस सम्मेलन में हर देश के लोग शामिल होंगे। इसीलिए Delhi में बाहरी राज्यों से आने वाली टैक्सी, Bus और ट्रक का प्रवेश प्रबंध कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि अब से दिल्ली में School और कॉलेज भी बंद रहेंगे ताकि Delhi की सड़कों पर जाम की समस्या ना बने। दिल्ली में 9 और 10 तारीख को जी-20 सम्मेलन होगा लेकिन इसकी तैयारी आज से ही शुरू हो गई है। पर्वतीय क्षेत्र और अन्य शहरों से दिल्ली जाने वाली टैक्सी, प्राइवेट बस, प्राइवेट टैक्सी, रोडवेज और ट्रैकों को प्रवेश बंद कर दिये गये है।

दिल्ली में किसी भी वाहन की नहीं होगी एंट्री
दिल्ली सरकार के सचिव और उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारियों ने Video कॉन्फ्रेंसिंग करके इस मामले को डिस्कस किया है। आपसी सहमति के बाद 7 सितंबर की रात 9:00 बजे से 10 सितंबर की रात 12:00 बजे तक दिल्ली के अंदर किसी भी राज्य की Vehicle को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में सभी लोगों को दिल्ली जाने के लिए दिल्ली बॉर्डर, मोहन नगर, कौशांबी तक ही ले जाया जाएगा।
ऋषिकेश डिपो में भी जारी किया आदेश
ऋषिकेश रोडवेज Depo के यातायात अधीक्षक अनुराग ने बताया कि 3 दिन तक Delhi के अंदर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। 10 दिसंबर रात 9 बजे के बाद यहां से रोडवेज की बसें दिल्ली के लिए भेजी जाएगी जो रात 12:00 बजे दिल्ली पहुंचेंगी। इसके लिए अधीक्षक द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।