Delhi DTC Khabar: महिलाओ को फ्री की सवारी समझ, बस भगा रहे DTC ड्राइवर
Delhi DTC Khabar:- प्रतिशत महिलाएं बस यूजर्स के अनुसार उनके लिए बस स्टॉप पर नहीं रुकती हैं. इन बस यूजर्स में 29% के साथ ऐसा कई बार हुआ है. 50.2 प्रतिशत के साथ कभी कभार ऐसा होता है यह दवा ग्रीनपीस की रिपोर्ट हॉल्ट फॉर विमन यूजर्स इन दिल्ली में किया गया है. मंगलवार को जारी इन रिपोर्ट्स में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स में 54.2 प्रतिशत महिलाएं बस यूजर्स के साथ भेदभाव होने की बात सामने आई है.
महिलाओं ने बताया है कि बस कर्मचारियों और पुरुष यात्रियों से अपमानजनक बातें सुनाई पड़ती है. सर्वे मे शामिल पवार द पेडल कम्युनिटी की नीतू ठाकुर ने बताया कि इस तरह के अनुभव से महिलाओं के लिए बसे अनुरक्षित बन रही हैं. बस अपने स्टॉप पर रूकती ही नहीं है जिसकी वजह से बस शेल्टर में महिलाओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. हमें मुफ्तखोरों जैसा महसूस कराया जाता है.
लगातार बढ़ी है महिला यात्रियों की संख्या
दिल्ली सरकार ने मुफ्त बस योजना तैयार की है इसके बाद महिलाओं की संख्या बसों में बढ़ी 2021 से 22 तक 25% से बढ़कर 2022 से 23 में लगभग 33% हो गई है. इस रिपोर्ट में महिला यूजर्स के लिए बसों के ना रुकने की समस्या के लिए कुछ समाधान भी सुझाए गए हैं. इनमें अधिक से अधिक महिलाएं बस चालक व कंडक्टरों को रखना प्रमुख है. इसके अलावा लेडीज स्पेशल बस का भी सुझाव किया गया है.
महिलाओं को करना पड़ रहा है भेदभाव का सामना
ग्रीनपीस इंडिया के कैंपेन मैनेजर अविनाश चंचल ने बताया कि इस रिपोर्ट्स के नतीजा चिंता का विषय है यह चिंता करने वाला है. की हर दूसरी महिला बस यात्री को बस मुफ्त योजना को लेकर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स में बसों के स्टॉप पर रुकने को लेकर एक निगरानी प्रणाली स्थापित करना शिकायत निवारण प्रणाली पैनिक बटन बस स्टॉप के आसपास पर्याप्त रोशनी बसों में महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाना महिला के लिए मिनी बस की शुरुआत आदि शामिल है.