Conductor Reqrutment : हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती की लिस्ट जारी, यहाँ फटाफट चेक करें अपना नाम
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2018 की वेटिंग लिस्ट जारी हो चुकी है। इन भर्तियों के लिए 10 सितंबर 2017 और 17 सितंबर 2017 को HSSC द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी।
परीक्षा के बाद उन सभी अभ्यर्थियों को पात्रता नियमों के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसके बाद इतने सालों में अब इन अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी की गई है। साथ में अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन से संबंधित जरूरी जानकारियां भी मंगवाई गई है
हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2018 की वेटिंग लिस्ट हुई जारी
आपको सूचित किया जाता है कि COCP No 1139, 1104 and 1096 of 2023 in CWP No. 14326 of 2017 में माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय 14/07/2023 की अनुपालना में वेटिंग लिस्ट के 69 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु उम्मीदवारों के आवेदन पत्र/ आवेदन फीस का प्रूफ,
शैक्षणिक योग्यता एवं वैलिड परिचालक लाईसेंस की जांच हेतू मुख्यालय परिवहन विभाग हरियाणा के स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है, जो सभी दस्तावेजों की जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी और आप भी वेटिंग लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आपका यह इंतजार खत्म हो गया है। आप फटाफट अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
दिए गए पते पर जमा करवाएं दस्तावेज
आपसे अनुरोध है कि आप आवेदन पत्र की प्रति आवेदन फीस का प्रूफ, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र तथा मूल वैलिड परिचालक लाइसेंस सहित 8 सितंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे क्रम संख्या 1 से 35 पर दर्शाएं गए उम्मीदवार दिए गए एड्रेस पर उपस्थित हो जाए।
वही क्रम संख्या 36 से लेकर 69 के उम्मीदवारों को अपने जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर 12 सितंबर 2023 को निर्धारित पते उम्मीदवार कार्यालय निर्देशक, राज्य परिवहन, हरियाणा चंडीगढ़ 30 बेज बिल्डिंग सेक्टर- 17 चंडीगढ़ में गठित कमेटी पर पहुंचना होगा।