हरियाणा रोडवेज ई-टिकटिंग हेरा फेरी मामले में कमेटी करेगी जांच , और खुलासों की संभावना
भिवानी :- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग में ई टिकटिंग की सुविधा को लागू किया था। लेकिन ई टिकटिंग लागू होने के बाद भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है। बहुत से अधिकारियों ने ई टिकटिंग के जरिए भी लाखों रुपए का घोटाला किया है।
कुछ समय पहले अंबाला के बस डिपो से लाखों रुपए की घोटाले की खबर सामने आई थी। इसके बाद अब भिवानी डिपो भी हेरा फेरी की सुर्खियों में बना हुआ है। यहां भी प्राथमिक जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान तीन परिचालकों को निलंबित किया गया है। जांच होने से भिवानी डिपो में हड़कंप मचा हुआ है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 10 परिचालकों का नाम और सामने आया है, जिन पर कमेटी द्वारा नजर रखी जा रही है।
भिवानी डिपो में भी ई टिकटिंग के तहत हुआ घोटाला
भिवानी डिपो में अभी लगातार अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। पूरी जांच से पहले परिचालकों के नाम सामने लाने से बचा जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि अगर यहां ईमानदारी से जांच की गई तो लाखों का गोलमाल सामने आ सकता है।
कुछ परिचालकों ने जांच के बाद घोटाले की राशि को जमा करवा दिया है। तीन प्रचालकों में से एक परिचालक ने करीब 48000 तो दूसरे ने ₹20000 की राशि जमा कर दी है। इसके अलावा हंसी और जींद मार्ग पर चलने वाले एक अन्य परिचालक ने अभी तक करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि का घोटाला किया है जिसे अभी तक जमा नहीं करवाया गया है।
अंबाला और भिवानी में हेरा फेरी का मामला सामने आने के बाद अब हरियाणा के लगभग सभी जिले में जांच की तैयारी की जा रही है। अलग-अलग जिले में अलग-अलग कमेटी बनाकर जांच की जाएगी।