Jind News : जींद में हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने रेल के नीचे कटकर गवा दी जान, जाने सरकारी कर्मचारी ने क्यों किया ऐसा
जींद :- गांव कंडेला निवासी राजवीर ने हाल ही में हरियाणा के जींद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान गवा दी। राजवीर हरियाणा रोडवेज विभाग में कंडक्टर के रूप में कार्यरत थे। काफी समय से वह किडनी की बीमारी को लेकर परेशान थे।
इलाज करवाने के लिए उनके पास इतना पैसा नहीं था इसलिए उन्होंने अपनी जान देना ठीक समझा। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया।
जींद रेलवे स्टेशन पर हरियाणा रोडवेज के एक कर्मचारी ने की आत्महत्या
राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि उनको शनिवार सुबह 11:30 बजे एक सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि जींद जंक्शन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस वहां मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।m
उसके बाद नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने जब मृतक की तलाश ली तो उसके पास कुछ कागजात बरामद हुए, जिसमें पता लगा कि यह व्यक्ति कंडेला गांव निवासी राजवीर है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी और मौके पर उनको बुलाया। परिजनों से बातचीत में पता लगा कि राजवीर को काफी समय से किडनी की बीमारी थी जिस कारण वह बहुत परेशान थे।