Jind News: हरियाणा रोडवेज जींद डिपो ने चलाई इन रूटों चार नई बसें, देखें रूट और टाइम टेबल
जींद :- जींद डिपो से दिल्ली, पटियाला ,दिल्ली से पटियाला जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब जींद से दिल्ली, दिल्ली से पटियाला, जींद से पटियाला और फिर अगले दिन पटियाला से दिल्ली के लिए 4 बस चलाई जाएगी।
यह बस जींद से पहले पटियाला के लिए रवाना होगी और रात को पटियाला ठहराव करेगी। अगले दिन सुबह जींद के लिए वापस आएगी। इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। जींद से पटियाला जाने वाले यात्रियों को पहले बार-बार बस बदलनी पड़ती थी अब नई बस शुरू होने से यात्रियों का काफी समय बचेगा।
जींद से पटियाला के लिए एक और बस सेवा शुरू
इस रूट पर जींद से कोई ट्रेन भी नहीं जाती है। यह बस दोपहर 4:40 पर जींद से रवाना होगी। जो संगरूर और पातडा़ होते हुए पटियाला तक का सफर तय करेगी। यह बस 176 किलोमीटर चलेगी। जींद से पटियाला जाने वाले यात्रियों को 190 रुपए किराया देना होगा। पहले जींद से पटियाला के लिए पांच बसों का संचालन होता था।
पहली बार सुबह 5:30 चलती है, वहीं दूसरी बस सुबह 6:30 बजे और तीसरी बस सुबह 7:50 पर, चौथी बस 9:20 पर पांचवी बस 11:18 मिनट पर चलती है। अब छठी बस 4:40 पर जींद से पटियाला के लिए रवाना होगी।
बस रात को पटियाला में करेगी ठहराव
आए दिन जींद से पटियाला के लिए हजारों लोग सफर करते हैं। इसीलिए इस रूट पर बस की संख्या को बढ़ाया गया है। पहले इस रूट पर पांच बसों का संचालन होता था जिसे बढ़ाकर अब 6 कर दिया गया है। नई बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को अब भीड़ में जाने की जरूरत नहीं होगी। जींद डिपो ने नई Rotation पर 4 बजे शुरू की है और जींद से पटियाला जाने वाले यात्री जो रात को वहीं ठहराव करने वाले हैं उनको भी इस नई बस सुविधा से लाभ होगा।