Sonipat News: हरियाणा रोडवेज की 125 बसें रेवाड़ी रैली में भेजी, यहां वहां भटकते रहे यात्री
सोनीपत :- हरियाणा रोडवेज की सभी बसों का इस्तेमाल रैली के दौरान किया जाता है। ऐसे में आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में खबर आई है कि सोनीपत जिले से 125 बसों को रेवाड़ी भेजा गया था, जिस वजह से विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
बस अड्डे पर पहुंचने के बाद यात्रियों को बस के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा। पूरा दिन यात्रियों को बस न मिलने के कारण अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई।
सोनीपत से करीब 125 बसों को भेजा गया रेवाड़ी
वीरवार को सोनीपत की करीब 125 बसों को रेवाड़ी व नूंह भेजा गया था। यह सभी बस परिवहन विभाग द्वारा शाम को वापस भेजी गई थी। वीरवार को बसों के रेवाड़ी जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इसके बाद शुक्रवार को भी साझा मोर्चा के आह्वान के कारण कर्मचारियों ने हड़ताल की, जिस वजह से बसों का चक्का जाम किया गया और यात्रियों को शुक्रवार को भी काफी परेशानी हुई।
16 फरवरी को रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का उद्घाटन करने पहुंचे इसके लिए लोगों को लाने ले जाने के लिए विभिन्न जिलों से रोडवेज बसों को बुलाया गया। सोनीपत डिपो से 75 बस वीरवार सुबह ही रेवाड़ी के लिए रवाना हो गई थी, वहीं गोहाना से भी 50 बस नूंह भेजी गई थी।
बसों की कमी के कारण यात्रियों को हुई परेशानी
गोहाना से 50 बसों को नूंह भेजने के कारण बस अड्डे पर बसों की कमी हो गई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उसके बाद 16 फरवरी को चक्का जाम होने की वजह से बाकी बसों को भी बंद कर दिया गया।