Narnaul News: हरियाणा रोडवेज नारनौल ने इन गांव से दादरी के लिए चलाई सीधी बस
नारनौल :- हर रोज हरियाणा रोडवेज बसों से हजारों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग आए दिन कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती है। पिछले साल हरियाणा रोडवेज विभाग ने बेड में हजारों बसों को शामिल किया था।
साथ ही कुछ नए रूट पर बसों का संचालन भी किया था, जिससे यात्रियों को काफी फायदा हुआ था। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने अटेली बस स्टैंड से वाया भोजावास होते हुए चरखी दादरी तक सीधी बस सेवा शुरू की है। इस रूट पर बस के लिए यात्री काफी समय से मांग कर रहे थे । इससे पहले अटेली से दादरी पहुंचने के लिए यात्रियों को बस बदलनी पड़ती थी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा ।
अटेली से चरखी दादरी के लिए शुरू की नई बस सेवा
अटेली बस स्टैंड से चरखी दादरी के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सुबह 7:00 बजे स्थानीय बस स्टैंड से चलकर 9:00 बजे दादरी पहुंचेगी । इस बस सेवा से अटेली भोजावास के साथ लगते क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। यह बस शाम 3:00 बजे दादरी से चिड़िया, बाघोत, सेहलंग, कनीना , भोजावास होते हुए अटेली पहुंचेगी ।
इस रूट पर बस के संचालन से यात्रियों को रोहतक और भिवानी की बस आसानी से मिल जाएगी, जिससे यात्रियों को रोहतक के आवागमन में सहायता होगी। ज्यादातर लोग रोहतक पीजीआई अस्पताल में जाने से परेशान होते थे। ऐसे में अब लोग अस्पताल में समय से पहुंच पाएंगे। इस बस के संचालन से भोजावास व आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।