Haryana Roadways : हरियाणा के नारनौल डिपो में बसों का टोटा, डिपो में नहीं होंगी और बस शामिल
नारनौल :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बेड में नई बसों को शामिल किया जाता है , जिससे यात्रियों को काफी फायदा होता है। कुछ समय पहले हरियाणा के नारनौल डिपो में भी नई बसों को शामिल करने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब नारनौल में नई बस शामिल नहीं की जाएगा।
![Haryana Roadways](http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2023/06/strick-photos-compressed.jpg)
बताया जा रहा है कि नारनौल डिपो में चालक व परिचालक की कमी चल रही है। ऐसे में अगर नई बस शामिल की जाती है तो चालक व परिचालक की ओर भी ज्यादा कमी हो जाएगी, जिस वजह से अधिकारियों ने रोडवेज विभाग को नई बस शामिल करने से मना कर दिया।
नारनौल डिपो में चालक व परिचालक की कमी से नहीं शामिल होंगी नई बस
प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि हरियाणा के हर जिले के रोडवेज डिपो में 600 नई बस शामिल किए जाएंगे इनमें से 500 गैर एक और 100 एसी बस होगी बसों को शामिल करने से पहले कर्मचारियों की नियुक्ति करना जरूरी है रोडवेज नारनौल विभाग ने कर्मचारियों की कमी के कारण नई बसों की को लेने से मना कर दिया है
फिलहाल नारनौल डिपो में 141 बस हैं पासिंग के बाद नारनौल डिपो की बसों की संख्या 142 हो जाएगी इन बसों के लिए अभी डिपो में 204 चालक और 189 परिचालक कार्यरत हैं इन चालक में से 12 चालक डीटीएस में ट्रेनिंग दे रहे हैं और 15 अलग-अलग विभागों में कार्यरत हैं जिस वजह से नारनौल डिपो में चालक व परिचालकों की काफी कमी है