Haryana News : हरियाणा सरकार की नई योजना इतने किलोमीटर दूर से आने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री बस सुविधा
गुरुग्राम :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहले से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब पैदल स्कूल नहीं जाना पड़ेगा, जो भी विद्यार्थी 1 किलोमीटर की रेंज से दूर रहता है उसे शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल जाने व आने के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आईए जानते हैं पूरी खबर।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में दी जाएगी बस सुविधा
हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नए साल पर एक तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार का कहना है कि अब से पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में जाने के लिए बस सुविधा दी जाएगी।
इसके लिए एक किलोमीटर के दायरे से बाहर रहने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को जल्द ही घर से आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा मिलेगी। यह सुविधा वहां पर लागू होगी जहां पर 20 से ज्यादा विद्यार्थी एक ही स्कूल में पढ़ने आते हैं। एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से शहर में एक ब्लॉक को प्रोजेक्ट फंड जारी करेगा।
1 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले विद्यार्थी उठा पाएंगे इस सुविधा का लाभ
आप सबको बता दे की सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ केवल उन्हें विद्यार्थियों को मिलेगा जो घर से 1 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके स्कूल आते हैं। जिले में इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना शुरू करने के लिए विभाग द्वारा एक खंड को चुना है। सभी सरकारी स्कूलों की तरफ से शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों की सूची भेजी गई है।
जल्द ही विभाग इस सूची की समीक्षा करेगा फिर छात्रों की पहचान, उनके रूट, स्कूलों में विद्यार्थियों की गणना क्लस्टर के माध्यम से की जाएगी। उसके बाद ही विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा के तहत गांव वार्ड से स्कूल तक ले जाने और स्कूल से गांव वार्ड तक वापस लाने के लिए बच्चों को कोई किराया नहीं देना होगा। स्कूल से जिस रूट पर 20 से ज्यादा विद्यार्थी आते हैं वहां ट्रांसपोर्ट विभाग को हरियाणा रोडवेज को प्राथमिकता देते हुए बस की व्यवस्था दी जाएगी।