Mahendragarh News: इस डिपो को नए साल पर मिली 5 नई AC रोडवेज बसें, अब सर्दी में मिलेगा आरामदायक सफर
नारनौल :- हरियाणा की नारनौल डिपो में काफी समय से बसों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन हाल ही में खबर आई है कि नारनौल डिपो में पांच नई चमचमाती AC रोडवेज बसों को लाया गया है। इसके बाद यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने वाली है इन नई बसों को ऑन रूट करने से पहले बीमा करवाना, परमिट लेना व फास्ट टैग जैसे कार्य करने जरूरी है। रोडवेज विभाग का कहना है कि जल्द ही इन नई बसों का काम पूरा करवाया जाएगा और इन्हें लंबे रूट पर दौड़ाया जाएगा।

नारनौल के डिपो में शामिल हुई 5 नई AC बस
काफी समय से नारनौल डिपो के यात्रियों को बसों की कमी की वजह से परेशानी हो रही थी। इसी बीच यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नारनौल डिपो में हाल ही में 5 नई AC बसों को लाया गया है। नई बसों के आने से यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा दी जाएगी। उम्मीद है कि आने वाले 10 से 15 दिन के अंदर इन बसों का फास्ट टैग का काम, बीमा का काम और परमिट लेने का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा।
नारनौल डिपो के अंदर कुल 10 नई बसों को शामिल किया जाना है, जिनमें से 8 बस आ चुकी हैं। कुछ समय पहले भी डिपो में तीन बस शामिल की गई थी। हाल ही में शामिल हुई एसी नई बसों भी चलाई जा रही है। आने वाले दिनों में और भी नई बस मिलने वाली है। सभी नई बसों के डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद इन बसों को दिल्ली झुंझुनू और अन्य लंबे रूटों पर चलाया जाएगा ।