Roadways News : हरियाणा रोडवेज बस हादसा धुंध में ट्रक के साथ हुई टक्कर, कई लोग घायल
हरियाणा रोडवेज :- भारत देश के कुछ राज्यों में ठंड की शुरुआत हो गई है। अगर हम हरियाणा राज्य की बात करें तो हरियाणा में भी कुछ दिनों से सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। सुबह और शाम केवल ठंड ही नहीं बल्कि काफी जगह पर धुंध भी दिखाई देती है, जिस वजह से सड़कों पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। धुंध के मौसम में हादसे होने के आसार बढ़ जाते हैं। हाल ही में खबर आई है कि होडल रोड पर रोडवेज बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई है जिस वजह से बहुत से लोग घायल हो गए हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
होडल नूंह मार्ग पर हरियाणा रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुआ हादसा
हरियाणा के होडल नूंह मार्ग पर गांव रायपुर के बाद बुधवार को करीब 9:30 बजे हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। कहा जा रहा है कि यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। हादसे में बस तथा ट्रक चालक दोनों को काफी चोट लगी है। दोनों ही चालक को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में लाया गया है। बस में मौजूद यात्रियों को भी हल्की चोट आई है। हादसा होने की वजह से आसपास की जगह पर जाम लग गया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सड़क पर हादसा होने की वजह से वहां पर लंबा जाम लग गया। हादसे की खबर सुनने के बाद नूंह सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया, जिससे वहां लगे जाम को हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है। दोनों ही वाहनों की गति बहुत कम थी जिस वजह से यह हादसा ज्यादा बड़ा नहीं हुआ और बस में सवार सभी व्यक्तियों ठीक है।