Haryana Roadways : हिसार से गुरुग्राम के लिए AC बस शुरू ये होगा टाइम टेबल और किराया
हिसार :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा प्रदेश के अलग-अलग बस डिपो में नई बसों को शामिल किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के हिसार जिले से भी लंबे रूट पर नई बसों को संचालित किया गया है। मंगलवार को हिसार बस अड्डे से गुरुग्राम के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
निकाय मंत्री ने बस के चालक और परिचालक को पुष्पमाला देकर यात्रा के लिए शुभकामना दी है। डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा है कि हिसार डिपो हरियाणा परिवहन निगम हर दिन नई बसों को संचालित करता है, जिसके तहत केवल आसपास के रूट ही नहीं बल्कि तीर्थ स्थलों को भी शामिल किया गया है। कुछ समय पहले हिसार से सीधा खाटू श्याम, सालासर, मेहंदीपुर बालाजी, मथुरा, वृंदावन और हरिद्वार के लिए भी सीधी बस चलाई गई थी जिससे लाखों श्रद्धालुओं को फायदा हुआ है।
हिसार से गुरुग्राम के लिए चलाई गई नई एसी बस
हिसार बस डिपो से पहले दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए एसी बस को चलाया जाता था, लेकिन अब यह सुविधा गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को भी दी जाएगी। राहुल मित्तल का कहना है कि मार्च के अंत तक हिसार बस डिपो में 50 नई इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया जाएगा। यह बस आसपास के लोकल रूट पर चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा और प्रदूषण में कमी होगी।
यात्रियों को होगा काफी फायदा
हिसार बस डिपो से पिछले साल काफी सारे शहरों के लिए एसी बस को संचालित किया गया था। इनमें से पांच ऐसी बस दिल्ली के लिए, दो बस हिसार से चंडीगढ़ के लिए और एक बस हांसी से चंडीगढ़ के लिए रवाना की गई थी। दो नई बस लाने की योजना बनाई जा रही है। हिसार मौजूद 52 सीटर एसी बस में एयर कंडीशन हीटिंग वेंटिलेशन और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी जाती है। यह नई एसी बस हिसार से गुरुग्राम जाएगी। उसके बाद गुरुग्राम से सिरसा होकर वापस हिसार आएगी। इस बस में व्यक्ति को 275 रुपए किराया देना होगा। यह बस हिसार से सुबह 6:00 बजे गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। यह बस हांसी, महम, बेरी और झज्जर होते हुए गुरुग्राम जाएगी।