Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में शामिल हुई 13 नई बसें , अब इन नए रूटों पर शुरू होंगी सर्विस
Haryana Roadways :- हर साल हरियाणा के लगभग सभी जिलों में हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Roadways) द्वारा नई बसों को शामिल किया जाता है। कुछ समय पहले जींद डिपो में भी हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा 20 नई बस शामिल की गई थी। इसके बाद अब गुरुग्राम के डिपो में भी 13 नई बस शामिल करने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि गुरुग्राम के बहरामपुर स्थित Haryana Roadways इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन और धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी से हरियाणा रोडवेज की बस बनवाई जा रही है।
गुरुग्राम में शामिल होंगी Haryana Roadways की तेरा नई बस
हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के गुरुग्राम डिपो में भी Haryana Roadways विभाग द्वारा 13 नई बस शामिल की गई है। इसके बाद अब गुरुग्राम डिपो में बस की कुल संख्या 215 हो गई है। नई बस आने के बाद अब पुराने रूट पर ज्यादा बस चलाई जाएगी। वहीं कुछ नए रूट पर भी बसों को संचालित किया जाएगा। केवल लोकल रूट ही नहीं बल्कि नए लंबे रूटों पर भी नई बसों को संचालित किया जाएगा।
यात्रियों को होगा फायदा
सभी रूटों पर बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को समय पर बस सेवा दी जाएगी, जिससे यात्रियों को बस का ज्यादा समय के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को आवागमन में भी सुविधा होगी। Haryana Roadways विभाग का कहना है कि गुरुग्राम से नए रूट के लिए सर्वे कराया जाएगा जिन रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी और जहां यातायात के साधन कम होंगे वहां हरियाणा रोडवेज बस ज्यादा संचालित की जाएगी। Haryana Roadways की नई बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। वही पुराने रूटों पर और छोटे रूटों पर ज्यादा से ज्यादा पुरानी बस संचालित की जाएगी।
JHduBdeJvFkSRBnLQEACCODSNHL
kasyapyogesh1991@gmail.com
driver