Roadways News : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में चालक परिचालकों की कमी के चलते 20 रूटों पर सर्विस सेवा बंद
Roadways News :– कुछ समय पहले जींद के रोडवेज डिपो में नई बसों को शामिल किया गया था। नई बस आने के बाद डिपो में चालक व परिचालकों की कमी हो गई है। नई बस नहीं आई थी उससे पहले भी यहां चालक परिचालकों की कमी थी, जिस वजह से लोकल रूट पर दौड़ने वाली लगभग 20 बस को बंद किया गया है। कुछ ही दिनों में यह साल पूरा होने वाला है
जिस वजह से चालक परिचालक ज्यादा अवकाश ले रहे हैं। साल में मिलने वाली कैजुअल लीव दिसंबर महीने में खत्म हो जाती हैं इसीलिए जिन कर्मचारियों की छुट्टियां बची हुई है वह दिसंबर में अपनी छुट्टियां ले रहे हैं। नए साल की जनवरी में डिपो प्रबंधन को कुछ राहत मिल जाएगी क्योंकि जनवरी में चालक व परिचालक बहुत कम छुट्टियां लेंगे।
जींद डिपो में चालक व परिचालकों की हुई कमी
जींद डिपो में लंबे रूटों पर चलने वाली बस को संचालित किया जा रहा है। लेकिन लोकल रूट पर बसों को ले जाने के लिए चालक परिचालकों की काफी कमी खल रही है। डिपो में नई बस भेजने से पहले चालक व परिचालकों की स्थाई भर्ती करना जरूरी था, जिससे रोडवेज व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके। अगर हम जींद डिपो की कुल बस की बात करें तो फिलहाल यहां पर 197 बस है जिसमें से 185 रूट पर चलाई जाती हैं। जबकि बाकी बस कर्मचारियों की कमी के चलते बस स्टैंड पर ही खड़ी है। जींद डिपो में 3 महीने पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 30 परिचालकों की पोर्टल के माध्यम से डिमांड भेजी थी। लेकिन अभी तक परिचालकों को डिपो में शामिल नहीं किया गया है।
Roadways कर्मचारियों को करना पड़ रहा है ओवरटाइम
परिवहन विभाग के अनुसार जींद बस डिपो में फिलहाल 335 चालक और परिचालकों की जरूरत है। लेकिन अभी यहां 267 परिचालक और 243 चालक ही कार्यरत है। हरियाणा कौशल निगम के तहत रोडवेज डिपो में फिलहाल 21 परिचालक सेवाएं दे रहे हैं। सभी बसों को सुचारू रूप से चलने के लिए 50 से ज्यादा कर्मचारी 60 घंटे तक का ओवर टाइम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ बसें संचालित नहीं हो पा रही है। बसों को संचालन सुचारु रूप से करने के लिए केवल चालक व परिचालक ही नहीं बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी ओवरटाइम करना पड़ेगा।