Mahendragarh-Narnaul Roadways News: हरियाणा के इस जिले से गुरुग्राम के लिए शुरू होगी बस सेवा
Mahendragarh-Narnaul Roadways News:- राज्य परिवहन विभाग ने गुरुवार से महेंद्रगढ़ से गुरुग्राम तक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है. यह बस प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी. इस बस सेवा का 20 से अधिक गांव व शहरवासियों को लाभ मिलेगा.
बस प्रतिदिन बवानियां, भोजावास, कुंड, रेवाड़ी तक ग्रामीण रूटों से होते हुए 8:30 बजे गुरुग्राम के इफ्को चौक पहुंचेगी. वही वापसी में अटेली होते हुए नारनौल बस स्टैंड पहुंचेगी इसके बाद रात्रि ठहराव महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर होगा.
बस स्टैंड इंचार्ज वेदप्रकाश ने बताया कि रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा के आदेशानुसार महेंद्रगढ़ से गुरुग्राम तक बस सेवा शुरू की गई है. यह बस सेवा महेंद्रगढ़ से बवानिया, भोजावास, कुंड, रेवाड़ी होते हुए गुरुग्राम के लिए बस सेवा शुरू की गई है. गुरुवार को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रवाना कर इस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने इस बस को चलाने के आदेश दिए हैं. इस रूट के 20 से अधिक गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. वापसी के समय गुरुवार के इफ्को चौक से रेवाड़ी, अटेली होते हुए नारनौल पहुंचेगी.
समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने बताया कि गत मई माह के दौरान सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में दिल्ली धौला कुआं तक बस चलाने की मांग की थी. रोडवेज महाप्रबंधक ने इस बस सेवा को शुरू कर उनकी मांग को पूरा किया गया.
इस रूट के कर्मचारी विद्यार्थी व महिलाएं अपने कार्य, शिक्षण संस्थान, नौकरी के लिए रेवाड़ी, गुरूग्राम, आईएमटी मानेसर, बावल, भिवाड़ी व दिल्ली के लिए आवागमन में लाभ मिलेगा.