Haryana Roadways : रोडवेज वर्कर्स यूनियन का 14 अक्टूबर को होगा राज्यस्तरीय स्मेलन
रोहतक :- हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन द्वारा समय-समय पर प्रतिनिधि सम्मेलन किए जाते हैं। हाल ही में खबर आई है कि यह यूनियन 14 और 15 अक्टूबर को रोहतक शहर के नाथूराम सामुदायिक केंद्र में 17वां राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन करने वाली है।
इस सम्मेलन में 500 से भी ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह निर्णय हाल ही में हुई बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रधान नरेश शिवाजी की अध्यक्षता में हुई है।
अक्टूबर में होगा 17 वां सम्मेलन
कहा जा रहा है कि होने वाले सम्मेलन में अधिकारियों के स्वागत के लिए स्वागत कमेटी एवं अन्य कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस सम्मेलन में सरकार की नीतियों और कर्मचारियों की लंबित मांगों पर भी चर्चा की जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि परिचालकों में लिपिक को 35400 वेतनमान देना और चालकों को 54100 रुपए वेतनमान देना है।
इसके अलावा चालकों को स्टैंड इंचार्ज का पद, 2016 में भर्ती चालकों को पक्का करना, कर्मचारियों को ₹5000 जोखिम भत्ता देना, विभाग में पक्की भर्ती करने, बकाया 6 वर्ष के बोनस का भुगतान करना, 1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों की नियुक्ति तिथि से पक्का करना आदि मांग पर अभी तक सरकार ने गौर नहीं किया है। इस सम्मेलन में इन सभी मांगों पर भी चर्चा की जाएगी।
कर्मचारियों की मांगों पर भी की जाएगी चर्चा
265 रूट परमिट सरकारी विभाग के हाथों में है जिसे निजी हाथों में देने की मांग की जाएगी। वही जनता की मांग के अनुसार हरियाणा रोडवेज में 10000 सरकारी बसों को शामिल करने की मांग भी रखी जाएगी। नई बस लाने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।