गुरुग्राम बस डिपो में बसों की लगातार बढ़ रही संख्या , लेकिन चालकों की कमी के चलते फांक रही धूल
गुरुग्राम :- हर साल हरियाणा के सभी जिले में नई बसों को शामिल किया जाता है। हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से इस साल गुरुग्राम के बस डिपो में भी कुछ बस शामिल की गई है। हरियाणा रोडवेज विभाग बेड़े में नई बस को शामिल तो कर रहा है लेकिन हरियाणा के लगभग हर जिले में चालक व परिचालकों की काफी कमी है। नियम के अनुसार अगर बेड़े में 10 बस हैं तो उसके लिए 17 चालकों का होना जरूरी है। अगर हम गुरुग्राम बस डिपो की बात करें तो यहां करीब 104 चालकों की कमी है।
गुरुग्राम में चालकों की कमी के कारण नहीं चल पा रही है कुछ बस
गुरुग्राम बस डिपो में नई बसों को तो शामिल कर दिया गया है, लेकिन चालक व परिचालकों की कमी होने की वजह से न तो रूट पर बस की संख्या बढ़ पा रही है और ना ही राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल गुरुग्राम डिपो में कुल 215 बस हैं। 215 बस की हिसाब से यहां पर कुल 365 चालक होना जरूरी है। लेकिन गुरुग्राम डिपो में फिलहाल केवल 261 चालक ही कार्यरत हैं। इनमें से कुछ चालक दूसरे कार्यों में भी लगाए गए हैं। बहुत से चालक ओवर टाइम भी कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी 25 बस डिपो में खड़ी रहती हैं।
गुरुग्राम बस डिपो के वर्कशॉप में कर्मचारियों को हो रही है परेशानी
हरियाणा रोडवेज के वर्कर यूनियन के जिला प्रधान और राज्य उप प्रधान संदीप दलाल का कहना है कि गुरुग्राम बस डिपो में वर्कशॉप में करीब 300 कर्मचारी कार्यरत हैं। इन 300 कर्मचारियों में चालक, मैकेनिक और अन्य कर्मचारी भी शामिल है। लेकिन यहां पर कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है।
क्योंकि कर्मचारियों को पानी शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। गुरुग्राम के वर्कशॉप में बने शौचालय में न पानी की सुविधा है और न लाइट की, साथ ही बाथरूम की सीट भी टूटी हुई है। कर्मचारियों को पीने के पानी की भी किल्लत होती है। यहां पीने के पानी के लिए आरओ की सुविधा भी नहीं है। यहां के कर्मचारी काफी समय से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। ऐसे में गुरुग्राम रोडवेज के महाप्रबंधक का कहना है कि जल्द ही कर्मचारियों की समस्या को दूर किया जाएगा।