Sonipat Roadways News: सोनीपत को मिली सिटी बस की सौगात, हर दिन लगाएगी इतने चक्कर
Sonipat Roadways News:- सोनीपत शहर के अंदर अब आपको ऑटो या फिर ई रिक्शा पर सहमत नहीं रहना पड़ेगा. रोडवेज ने शहरवासियों के लिए अब सिटी बस सेवा उपलब्ध कराई है. एक बस रोजाना बहालगढ़ से गोहाना बाईपास जाती है. यह बस सोनीपत बस अड्डे से सुबह 6:30 से चलकर बहालगढ़ पहुंचेगी और दोपहर तक छह चक्कर लगाएगी और दोपहर 2 गोहाना बाईपास सोनीपत बस अड्डे तक पहुंचेगी.
जिले में वायु गुणवत्ता का रास्ता लगातार बिगड़ रहा है ऐसे में दिल्ली एनसीआर में ग्रुप के नियम लागू किए गए हैं. इन्हीं नियमों के तहत सोनीपत शहर में वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से रोडवेज विभाग को सिटी बस चलाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि शहर में वाहनों का दबाव कम हो सके. सोनीपत रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने निर्देश का पालन करते हुए शहर में सिटी बस सेवा शुरू कर दी गई है. इसका फायदा शहरवासियों को मिलेगा. अधिकारियों का कहना है की शुरुआत में एक बस सिटी बस सर्विस के लिए लगाई गई है योजना सफल रहने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
सिटी बस बहालगढ़ से जाट जोशी, सिद्धार्थ, कॉलोनी, फाजिलपुर, महाराणा प्रताप, चौक, नागरिक अस्पताल, मामा भांजा चौक, बस अड्डा, गीता भवन,ककरोई, चौक, महलाना, चौक, छोटूराम चौक, लघु सचिवालय से होते हुए गोहाना बाईपास तक जाएगी.
अधिकतम किराया₹15
सिटी बस में जहां यात्रियों को आरामदायक की सुविधा मिलेगी वहीं पर किराया भी काम वहन करना होगा. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सिटी बस अधिकतम किराया ₹15 और न्यूनतम किराया ₹10 निर्धारित किया गया है अब तक अगर किसी व्यक्ति को गोहाना बाईपास से बहालगढ़ जाना है तो उसे पहले ऑटो से बस अड्डे तक ₹15 देने होते थे. और बस अड्डे से दूसरा ऑटो पकड़कर इतना ही किराया आगे देना पड़ता है. सिटी बस में ₹15 में गोहाना बाईपास से बहालगढ़ तक का सफर कर सकेंगे. इस रूट पर बस अड्डे केंद्र रहेगा. दोनों तरफ से आने वाले यात्रियों को बस अड्डे तक ₹10 और उससे आगे तक जाने के लिए ₹15 किराया देना होगा.
यह रहेगा बस चलाने का समय
बहालगढ़ से गोहाना बाईपास से सुबह 7 बजकर 40 बजे.
सुबह 8:20 बजे सुबह 9:20 बजे
सुबह 9:40 बजे सुबह 10:30 बजे
सुबह 11:20 बजे दोपहर 12:00 बजे
दोपहर 12:40 बजे दोपहर 1:20 बजे.
शहर में 196 दर्ज किया एक्यूआई विशेषज्ञों की माने तो सिटी बस सेवा शुरू होने से शहर में ट्रैफिक लोड कम हो सकता है जिसका फायदा वायु प्रदूषण के स्तर पर दिखाई देगा. लोगों को शहर में निजी वाहन कम इस्तेमाल करने पड़ेंगे इसका असर शहर में दौड़ने वाले ऑटो की संख्या पर भी पड़ेगा. एक्यूआई में गिरावट आएगी. सोमवार को सोनीपत शहर में वायु गुणवत्ता स्थल 196 दर्ज किया गया है जो की सामान्य से अधिक है अच्छी सेहत के लिए वायु गुणवत्ता का स्तर 100 से नीचे होना चाहिए. शहर में अब सिटी बस सेवा शुरू कर दी गई है. बहालगढ़ से गोहाना बाईपास तक अब बस छह चक्कर लगाएगी. सिटी बस सर्विस से शहरवासियों को फायदा मिलेगा। गजेंद्र, डीआई, रोडवेज विभाग.