Roadways News: इंतजार हुआ खत्म हरियाणा के इन डिपो में नए साल पर मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
चंडीगढ़ :- देश में प्रदूषण की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इसी समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने भी एक बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने 9 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि प्रत्येक शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएगी।
परिवहन विभाग का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 1 जनवरी से यमुनानगर, पानीपत में इलेक्ट्रिक बस सड़कों पर दौड़ाई जाएगी। उसके बाद रेवाड़ी, रोहतक, करनाल, हिसार, अंबाला, सोनीपत और कुरुक्षेत्र में भी इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। यह बस सिटी सर्विस की तरह चलेगी, जिसके लिए सरकार ने एक सिटी बस लिमिटेड कॉरपोरेशन भी बनाया है।
जल्द ही कुछ शहरों में चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक एसी बस
हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह का कहना है कि हरियाणा के कुछ जिलों में 375 इलेक्ट्रिक एसी बसों को खरीद की मंजूरी मिल चुकी है। आने वाले अगले 7 महीने के अंदर अंदर कुछ शहरों में यह इलेक्ट्रिक बस संचालित की जाएगी। इन बसों को चलाने के लिए डिपो में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके लिए 115 करोड रुपए जारी हो चुके हैं। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग केंद्र बनाए जाएंगे।
लोगों को कम देना होगा किराया और प्रदूषण से भी मिलेगी राहत
इलेक्ट्रिक बस के आ जाने से न केवल प्रदूषण में कमी होगी बल्कि यात्रियों को बहुत कम किराया देना होगा। इलेक्ट्रिक बस शहर में ऑटो की तरह चलाई जाएगी, जिसमें कम से कम ₹10 किराया रखा जाएगा। इलेक्ट्रिक बस को शहर में चलने से लोग अपने वाहनों का कम इस्तेमाल करेंगे, जिससे प्रदूषण में कमी होगी। एक इलेक्ट्रिक बस की लंबाई 12 मीटर तक होगी और इसके अंदर 40 से 45 सवारी एक साथ सफर कर पाएंगी। यह इलेक्ट्रिक बस पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगी। जल्द ही इन बसों के रूट को तैयार किया जाएगा।
एक बार चार्ज के बाद 200 किलोमीटर तक चलेगी इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बस को एक बार चार्ज करने के बाद डेढ़ सौ से 200 किलो किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए हर शहर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे, जहां पर बसों को पूरी रात भर चार्ज किया जाएगा। उसके बाद शहर के अंदर इन बसों को सड़कों पर उतर जाएगा। इन बसों का संचालन प्राइवेट कंपनियों द्वारा किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज का कहना है कि इन बसों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसा मिलेगा। इन बसों के ड्राइवर कंपनी के होंगे, जबकि कंडक्टर हरियाणा रोडवेज द्वारा नियुक्त किए जाएंगे।