Roadways News: हरियाणा रोडवेज इस दिन करने वाले हैं करनाल में CM आवास का घेरवा , जाने क्या हैं यूनियन की मांग
जींद :- बुधवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक डिपो के यूनियन कार्यालय में की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान विजेंद्र सांगवान ने की और संचालन राजेंद्र सोलंकी ने की।
बैठक में मुख्य रूप से राज्य नेता जयवीर घनघस, अनूप लाठर, कुलदीप मोर, कर्मवीर कांडला, सुरेश नेहरा मौजूद रहे। बैठक में मौजूद जयवीर और सुरेश ने बताया कि सरकार द्वारा साझे मोर्चा को 11 जनवरी, 10 मार्च, 23 जून को किया गया था और अब 13 दिसंबर को किया जाना है। जिस में कर्मचारियों की मांग के समाधान को लेकर बैठकों के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जींद में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक
पहले यह बैठक नवंबर में की जानी थी, लेकिन हरियाणा रोडवेज के बहुत से कर्मचारी कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह में व्यस्त थे जिस वजह से अब यह 24 दिसंबर को करनाल में होगी। 24 दिसंबर को सभी कर्मचारी यूनियन मिलकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे और कर्मचारियों की मांगों का समाधान करेंगे। साथ ही मांगों को लागू करने के परिपत्र जल्द जारी करने की अपील करेंगे।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अपनी मांग को लेकर 24 दिसंबर को करेंगे करनाल में मोर्चा
कर्मचारी ने मांग की है कि दे अवकाश कटौती पत्र वापस लिया जाए, परिचालक चालक की वेतन विसंगति दूर की जाए, 2002 से चालकों की नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन नीति में शामिल किया जाए, 2016 के चालक में 52 दादरी के हेल्परों को पक्का करने की पॉलिसी बनाई जाए, चालक व परिचालकों से 8 घंटे की ड्यूटी ली जाए और 8 घंटे ड्यूटी से अधिक ड्यूटी को ओवरटाइम दिया जाए।
चालकों को अड्डा इंचार्ज के पद पर प्रमोशन की जाए, स्थाई तबादला नीति बनाई जाए, वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर एक बार फिर से कर्मचारी यूनियन 24 दिसंबर को करनाल में सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं। इतना ही नहीं कर्मचारियों का कहना है कि ग्रुप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर करके उन्हें तकनीकी पदों और प्रमोशन दी जाए।।