Roadways News: खाटू धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी रोडवेज ने इन डिपो से वार्षिक मेले के लिए लगाई स्पेशल बस, देखें रूट टाइम और किराया
नारनौल :- हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने नई सुविधा देने का ऐलान किया है। नारनौल से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को अब किसी भी परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं है।
हरियाणा रोडवेज विभाग ने तय किया है कि अब से नारनौल से व सतनाली से 10 बस खाटू श्याम के लिए चलाई जाएगी। इन बसों का संचालन रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा हुई तो विभाग द्वारा बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। महेंद्रगढ़ जिला सहित राजस्थान के श्रद्धालु भी नारनौल डिपो से खाटू धाम के लिए भारी संख्या में जाते हैं। इन लोगों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए बस सेवा शुरू की गई है।
नारनौल से खाटू धाम के लिए बस सेवा हुई शुरू
फागुन में खाटू धाम में बहुत बड़ा मेला आयोजित किया जाता है ।इसलिए हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू धाम जाते हैं। हरियाणा से भी लाखों लोग खाटू धाम मेले में जाते हैं। इन लोगों को खाटू धाम जाने में कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने नई बसों को संचालित किया है। रेवाड़ी, सोनीपत, दिल्ली ,झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद से नारनौल होते हुए बस खाटू धाम जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा ।
खाटू धाम के लिए केवल बस ही नहीं बल्कि अस्थाई रूप से ट्रेन भी शुरू की जा चुकी है ।अब परिवहन विभाग ने नारनौल से सीधा खाटू धाम के लिए बस भी शुरू कर दी है। यह बस निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना, मंडावा होते हुए खाटू धाम जाएगी। इस बस में व्यक्ति को डेढ़ सौ रुपए किराया देना होगा। सतनाली से महेंद्रगढ़ होते हुए खाटू धाम जाने वाले यात्रियों को 205 रुपए किराया देना होगा।