Rewari News: रेवाड़ी डिपो में हुई तेल की हुई गड़बड़ी से बीएस-6 बसों के रूक गए पहिए
रेवाड़ी :- दिल्ली में bs-4 मॉडल की बसों को बंद कर दिया गया है। केवल bs6 मॉडल की बस ही दिल्ली में एंट्री कर सकती हैं। रेवाड़ी रोडवेज डिपो में bs6 की करीब 24 बस हैं ।लेकिन इन बसों की हालत बहुत खराब है ।ऐसे में यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि बसों की हालत खराब होने की वजह तेल में होने वाली गड़बड़ी है। विभाग का कहना है कि जल्द ही तेल की सैंपलिंग की जाएगी। इसके बाद अगर तेल में गड़बड़ी मिलती है तो सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
रेवाड़ी में bs6 मॉडल की 24 बस हुई खराब, हो सकती है तेल में गड़बड़ी
रेवाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रधान प्रवीण का कहना है कि हाल ही में डिपो में डीजल के ठेके में बदलाव किया गया है। जिस वजह से काफी समस्याएं सामने आई है। पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के करनावास पंप से रोडवेज डिपो में डीजल की सप्लाई की जाती थी।
लेकिन अब एक निजी पंप को रोडवेज ने डीजल सप्लाई करने का ठेका दे दिया है। यहां से तेल डलवाने पर बसों से अधिक धूंआ निकल रहा है। वाहन चालक को भी बस चलाने में काफी परेशानी हो रही है। कुछ मैकेनिकों का कहना है कि बसों की कई बार जांच हो चुकी है लेकिन बस में क्या कमी है इसके बारे में पता नहीं लग पा रहा है।
ऐसे में लग रहा है कि बस में डाला गया पेट्रोल और डीजल सही नहीं है ।इसलिए जल्द तेल की सैंपलिंग की जाएगी, जिससे पता लगेगा कि क्या गड़बड़ है।