Roadways News: धुंध का मौसम शुरू रोडवेज ने फॉगिंग लाइटें लगाने के आदेश, इस डिपो ने काम किया शुरू
Roadways News :– देश के काफी सारे राज्यों में मौसम में बदलाव हो गया है। दिन प्रतिदिन कुछ राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में कुछ शहरों में धुंध शुरू होने वाली है। कुछ इलाकों में सुबह और रात के समय धुंध शुरू हो चुकी है। ऐसे में वाहनों के हादसे होने के चांस बढ़ जाते हैं। हादसों को कम करने के लिए फोग लाइट कारगर रहती हैं।
इन लाइटों के इस्तेमाल से धुंध के समय में भी वाहन चालकों की कुछ मीटर तक की दृष्टि बनी रहती है। रोडवेज विभाग ने धुंध में कोई नुकसान ना हो इसीलिए फागिंग लाइट लगाना शुरू कर दिया है। अभी तक 25 फ़ीसदी काम पूरा हुआ है। कुछ लंबी दूरी की बसों में ही फोग लाइट लगाई गई है बाकी अभी दूसरी बसों में फॉग लाइट लगाना बाकी है।
25 फ़ीसदी बसों में लगाई गई फाग लाइटिंग
आप सबको पता होगा कि हरियाणा रोडवेज की बसें न केवल आसपास के रूट पर संचालित की जाती है बल्कि दूर की यात्रा के लिए भी बसों को संचालित किया जाता है। सिरसा बस डिपो से हर रोज दिल्ली, चंडीगढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर व जयपुर रोड पर बसों को चलाया जाता है। यह बस सुबह सिरसा से रवाना होती है और रात को वापस आती हैं।
लेकिन अब धुंध बढ़ने से बसों को चलाने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में बसों में फॉग लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। बस चालकों का कहना है कि धुंध में सड़क पर चल रहे वाहन को देखना बहुत मुश्किल है, लेकिन अभी तक रोडवेज अधिकारियों ने केवल 25 फ़ीसदी बसों पर ही फोग लाइट का इस्तेमाल किया है, बाकी 75 फ़ीसदी बसों पर लाइट लगा बाकी है।
फोग लाइट ना लगने से चालक को होती है परेशानी
जिन बसों में अभी तक फोग लाइट नहीं लगी है उनके चालक व यात्रियों को दुर्घटना होने का डर लगा रहता है। बहुत सी बस ऐसी हैं जिन पर रिफ्लेक्टर तो लगा दिए गए हैं लेकिन बस पर पेंट करते समय रिफ्लेक्टर पर भी पेंट कर दिया गया है जिससे दूर से वाहनों की लाइट लगने से रिफ्लेक्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उम्मीद है कि जल्द ही लोकल रूट पर चल रही बसों पर भी फागिंग लाइट लगाई जाएगी।