Roadways News: हरियाणा के इस जिले का बस स्टैंड होगा फाइव स्टार, मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
Roadways News हरियाणा के कुछ जिलों में नए बस स्टैंड बनने का ऐलान किया गया है । इनमें रेवाड़ी जिला भी शामिल है। कोर्ट ने फैसला लिया है कि रेवाड़ी में जल्द ही फाइव स्टार बस स्टैंड बनाया जाएगा, जहां पर यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधा दी जाएगी। रेवाड़ी में नए बस स्टैंड का कार्य काफी साल से चल रहा है। लेकिन जगह पर कब्जा करने पर कार्रवाई होने के कारण यह काम बीच में ही बंद हो गया था। अब जाकर कोर्ट ने इस जगह पर नया बस स्टैंड बनाने की मंजूरी दे दी है।
रेवाड़ी में जल्द बनकर तैयार होगा नया बस स्टैंड
काफी सालों से रेवाड़ी में बस स्टैंड की जगह पर कब्जे का मामला चल रहा था, लेकिन अब इस जमीन पर कोर्ट ने फैसला दे दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद परिवहन विभाग फिर से सक्रिय हो गया है और गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ परिवहन विभाग और अन्य विभागों की टीम ने मिलकर तोड़फोड़ का काम भी शुरू कर दिया है। अब जाकर प्रशासन ने बस स्टैंड की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे पहले भी बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। प्रजापत चौक पर कुछ दुकानदारों ने कोर्ट से स्टे भी ले लिया था, लेकिन अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। बस स्टैंड की बची हुई जमीन परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले ली है ।
नया बस स्टैंड होगा आधुनिक तकनीक से लैस
कहा जा रहा है कि रेवाड़ी में बनने वाला नया बस स्टैंड आधुनिक तकनीक से लैस होगा। यह बस अड्डा बिल्कुल फाइव स्टार होटल की जैसे होगा। इस बस स्टैंड की तीन एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा। इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। रेवाड़ी के लोगों को इस नए बस स्टैंड का बेसब्री से इंतजार है।