Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज में बसों का हुआ टोटा, अब कॉन्ट्रैक्ट पर भी इस वजय से नही मिल रही बस
राजस्थान :- राजस्थान रोडवेज से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आर्थिक संकट होने के कारण राजस्थान रोडवेज में बसों की कमी हो गई है। कोई भी निजी ठेकेदार बस देने को तैयार नहीं है।
इस साल रोडवेज प्रशासन ने जितने भी निजी अनुबंध कर्ताओं से बस के लिए अनुबंध किए थे उन सभी ने बस देने से इनकार कर दिया है। राजस्थान रोडवेज को करीब 6300 करोड़ का घाटा हुआ है, जिस वजह से बस और कर्मचारियों की कमी हो गई है।
राजस्थान रोडवेज विभाग को हुआ बड़ा घाटा, बस मिलने में हुई परेशानी
रोडवेज प्रशासन ने इस साल दो अलग-अलग टेंडर में 476 बेस कॉन्ट्रैक्ट पर लेने के लिए कवायद किया था। इन 476 में से 76 बस लक्जरी श्रेणी की थी, वहीं 400 बस एक्सप्रेस श्रेणी की। बस लेने के लिए 4 महीने पहले अनुबंध किया गया था।
लेकिन अभी तक रोडवेज प्रशासन को लग्जरी बस नहीं मिली। जब निजी बस संचालकों से बस न देने का कारण पूछा गया तब उन्होंने रोडवेज का आर्थिक संकट होने का कारण दिया।
बस संचालकों का कहना है कि फिलहाल रोडवेज के पास बस खरीदने का पैसा नहीं है और बैंक से लोन लेते हुए भी बैंक को कुछ गिरवी देना पड़ता है। लेकिन रोडवेज विभाग को इतना बड़ा घाटा हुआ है की बैंक से लोन मिलना भी मुश्किल है।