हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में बनेगा नया बस स्टैंड , कोर्ट ने किया रास्ता साफ़
हरियाणा रोडवेज :- रेवाड़ी में कुछ सालों से नए बस स्टैंड का काम बीच में ही रुका हुआ है। शहर के रामगढ़ रोड पर करीब 20 एकड़ जमीन पर कुछ समय से कानूनी कार्रवाई चल रही है। हाल ही में खबर आई है न्यायालय ने इस जमीन पर रोडवेज विभाग के पक्ष में फैसला जताया हैं। अब रोडवेज प्रबंधन को पूरी जमीन पर भौतिक कब्जा दे दिया है। अब एक बार फिर से इस जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी में नए बस स्टैंड पर चल रही थी कानूनी करवाई
आज से 1 साल पहले रेवाड़ी में बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए फाइनल ड्राइंग की फाइल लोक निर्माण विभाग के माध्यम से के आर्किटेक्ट के पास भेजी गई थी। लेकिन अभी तक फाइनल ड्राइंग तैयार नहीं हुई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में जल्द ही यह ड्राइंग तैयार की जाएगी और नए बस स्टैंड का काम शुरू किया जाएगा। शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित बस स्टैंड 50 साल पुराना हो गया है। बस स्टैंड की बिल्डिंग भी काफी पुरानी हो गई है, जिस वजह से यात्रियों को यहां काफी परेशानी होती है। बस स्टैंड की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा जर्जर होने के कारण रोडवेज प्रबंधन द्वारा गिराया जा चुका है। ऐसे में अब नए बस स्टैंड का निर्माण जरूरी हो गया है।
जल्द ही बनकर तैयार होगा अब नया बस स्टैंड
रेवाड़ी का बस स्टैंड शहर के बीच में होने के कारण तमाम बसों को सर्कुलर रोड से होकर गुजरना पड़ता है, जिस वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। परंतु अब नए बस स्टैंड के निर्माण कार्य को पूरा होने के बाद जल्द ही यह समस्या खत्म हो जाएगी और यात्रियों को नया बस स्टैंड दिया जाएगा। उम्मीद है कि रेवाड़ी में बनने वाला नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए अलग से इलेक्ट्रिक पॉइंट भी बनाए जाएंगे।